Numerology, Mulank 3: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष का भी विशेष महत्व होता है. अंक ज्योतिष के जरिए भी किसी भी व्यक्ति के भविष्य का आंकलन किया जाता है. इसके लिए संबंधित व्यक्ति की जन्म तिथि के आधार पर उसका मूलांक ज्ञात किया जाता है. उसके मूलांक के आधार पर व्यक्ति के स्वभाव, करियर, वैवाहिक जीवन, पारिवारिक जीवन, उसकी आर्थिक गतिविधियों आदि की जानकारी की जा सकती है.


मूलांक 3 के स्वामी ग्रह कौन हैं?  


अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी माह की 3, 12, 21 या 30 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 3 होता है. इनके स्वामी ग्रह देव गुरु बृहस्पति माने जाते हैं. आइये जानें मूलांक 3 वाले लोगों की खूबियां:-


होते हैं बुद्धिमान महत्वाकांक्षी


अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 3 के लोग बेहद बुद्धिमान और महत्वाकांक्षी होते हैं. ये लोग किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. ये लोग बिना विचार किये हुए किसी काम पर हाथ नहीं लगाते हैं. जिस भी काम को शुरू कर देते हैं, उसे पूरा करके ही दम लेते हैं. किसी भी काम के प्रति इनकी मेहनत और रुचि इनकी महत्वाकांक्षा को पूरा करने में मदद करती है. अपनी उच्च महत्वाकांक्षा के कारण ये सदैव तरक्की करते हैं.


व्यापार और करियर में करते है तरक्की


ये लोग नौकरी में उच्च पद प्राप्त करते हैं और व्यापार में भी बहुत आगे तक जाते हैं. मूलांक 3 के लोग अपने कलात्मक दिमाग और ज्ञान से अपने व्यापार को नया आयाम देते हैं. व्यापार में लगन और मेहनत के बलबूते अच्छा धन लाभ कमाते हैं. अपने ज्ञान और विवेक से ये लोग नौकरी में भी ऊँचे ओहदे प्राप्त करते हैं.


वैवाहिक जीवन होता है सुखमय


अंक शास्त्र के अनुसार, मूलांक 3 के लोगों का वैवाहिक और पारिवारिक जीवन खुशहाल एवं सुखमय रहता है. दोस्तों के साथ इनका संबंध अच्छा रहता है. हालांकि मूलांक 3 के लोगों का लव लाइफ ज्यादा सफल नहीं होती है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.