Numerology: अंक ज्योतिष में हर एक मूलांक का खास महत्व होता है.  अंक ज्योतिष के माध्यम से किसी भी मूलांक के व्यक्तित्व, उसकी ताकत और कमजोरियों को जाना जा सकता है.


सभी अंको में मूलांक 8 वालों को बहुत खास माना जाता है. मूलांक 8 के लोग जन्मजात रूप से हार न मानने वाले और दृढ़निश्चयी होते हैं. किसी भी माह की 8, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होता है. 


शनि की रहती है खास कृपा


नंबर 8 कर्म फलदाता शनि का अंक है. इस मूलाकं 8 के लोगों पर शनि देव की खास कृपा रहती है. शनि की कृपा से इस मूलांक के लोग बहुत मेहनती होते हैं. यह लोग कड़ी मेहनत से कभी नहीं घबराते हैं. यही वजह है कि शनि देव इन लोगों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं.


मूलांक 8 वालों की राह में कितनी ही चुनौतियां आ जाएं, ये उससे घबराते नहीं है और डटकर इसका मुकाबला करते हैं. जीवन में इन लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ता है लेकिन यह लोग धीरे-धीरे ये सफलता की सीढ़ियां चढ़ जाते हैं.


महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी


मूलांक 8 वाले लोग अत्यधिक महत्वाकांक्षी और दृढ़निश्चयी होते हैं. इनमें जन्मजात नेतृत्व कौशल होता है और वो दूसरों को प्रेरित करने में सक्षम होते हैं. यह लोग दबाव में भी शांत रहकर काम करने में माहिर होते हैं.


हार न मानने का जज्बा इनके खून में होता है और वो अंतिम सांस तक प्रयास करते रहते हैं. मूलांक 8 के लोग लोहे को पिघलाकर उसका आकार बदलने की ताकत रखते हैं. इन लोगों में गजब का धैर्य और संयम होता है.


ये लोग अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हैं और उसे प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं. इस मूलांक के लोग किसी भी तरह की जिम्मेदारी लेने से नहीं घबराते हैं. यह लोग दृढ़ संकल्पी और अनुशासित होते हैं. ये जो भी काम करते हैं, उसे पूरी लगन और मेहनत से करते हैं. 


सकारात्मक सोच


मूलांक 8 के लोग हमेशा सकारात्मक सोच रखते हैं और चुनौतियों को अवसर के रूप में देखते हैं. इनमें भरपूर आत्मविश्वास होता है और वे अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास करते हैं. यह लोग किसी भी तरह के बंधन में बंधना पसंद नहीं करते हैं.


इन लोगों को बदलाव पसंद होता है. एक ही जगह पर टिक कर नहीं रहते हैं. यह लोग किसी भी परिस्थिति में आसानी से ढल जाते हैं. इन लोगों के अंदरहार न मानने का जुनून होता है इसलिए यह लोग जिंदगी में खूब तरक्की करते हैं.


ये भी पढ़ें


सुबह की ये आदतें हमेशा के लिए बदल देती हैं जीवन, तन-मन रहता है स्वस्थ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.