वास्तु शास्त्र के नियमों के मुताबिक बने घरों को शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि जो घर वास्तु नियमों के मुताबिक बनाए जाते हैं वहां से सुख-समृद्धि कभी नहीं जाती. लेकिन वास्तु दोष को खत्म करना भी जरूरी है. घर में वास्तु दोष होने कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र कहते हैं कि कुछ दोष ऐसे होते हैं जिन्हें भूलकर भी नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए. जानते हैं ऐसे वास्तु दोष कौन-कौन से हैं-

1-अगर घर का मुख्य दरवाजा दक्षिण मुखी हो तो इस वास्तु दोष को दूर करना जरूरी है. इसके लिए घर के मुख्य दरवाजे पर पंचमुखी हनुमानजी की फोटो को लगाएं. मुख्य द्वार पर शीशा लगाने से भी वास्तु दोष दूर हो जाता है.

2-वास्तु शास्त्र के मुताबिक आग्नेय कोण की दिशा घर की रसोई के लिए सबसे उपयुक्त दिशा है. अगर इस दिशा में रसोई नहीं है तो घर के पूर्व दिशा जिसे ईशान कोण कहते हैं वहां भगवान गणेश की मूर्ति लगाना चाहिए.

3-घर का सबसे शुभ स्थान ईशान कोण होता है. अगर घर के ईशान कोण में किसी तरह का वास्तु दोष है तो इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.

4-अगर किसी घर की ढ़लान उत्तर पूर्व की दिशा में ऊंचा हो तो इससे धन के आगमन में रुकावट आती है.

5-वास्तु के अनुसार घर में रसोई घर पश्चिम दिशा में शुभ मानी जाती है लेकिन इस दिशा में रसोई होने से खर्च भी काफी बढ़ता है.

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में की डॉग स्क्वायड की चर्चा, पढ़ें देश की सुरक्षा में उनके योगदान पर स्पेशल रिपोर्ट