Navpancham Yog 2024: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों की स्थिति में होने वाला बदलाव बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. ग्रहों के राशि परिवर्तन की वजह से कई शुभ-अशुभ योग बनाते हैं, जिनका असर सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. 


गुरु ग्रह 1 मई को वृषभ राशि में आ चुके हैं. वहीं केतु अभी कन्या राशि में है.दोनों ग्रह एक दूसरे से नौवें और पांचवे भाव में विराजमान हैं, जिससे नवमपंचम राजयोग का निर्माण हो रहा है. और यह योग में सिंह राशि में बन रहा है. गुरु-केतु से बना यह नवमपंचम योग कई राशियों के लिए परेशानियां खड़ी करने वाला है. 


मेष राशि (Aries)


नवमपंचम योग के प्रभाव से मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति खराब होने वाली है.  धन प्राप्ति में आपको कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है. इस राशि के लोगों को उनकी मेहनत का पूरा फल नहीं मिलेगा. आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. नौकरी में भी कई बाधा आएगी. आपके कई काम अटक सकते हैं. व्यापार में नुकसान होने की आशंका है. 


सिंह राशि (Leo)


नवमपंचम योग से सिंह राशि वालों को पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपको किसी भी तरह के लेन-देन से बचना चाहिए. ऑफिस में सहकर्मियों के साथ विवाद का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आपको किसी भी तरह के वाद-विवाद या बहसबाजी से दूर रहना चाहिए वरना कानूनी मामलों में फंस सकते हैं. 


धनु राशि (Sagittarius)


नवमपंचम योग के प्रभाव से धनु राशि वालों को सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपके महत्वपूर्ण कार्यों में बाधा आ सकती है. ऑफिस में बॉस आपके काम से नाराज हो सकते हैं. इसकी वजह से आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. व्यापारियों को लेन-देन में सावधान रहना चाहिए वरना नुकसान हो सकता है. मान-सम्मान को नुकसान होगा.


ये भी पढ़ें


आने वाले सप्ताह में इन राशियों पर बरसेगी सूर्य देव की कृपा, करियर में तरक्की, होगा मान-सम्मान का लाभ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.