Nautapa 2024: 25 मई से मौसम में भारी बदलाव होने की आशंका है. 25 मई से 2 जून तक लोगों को भीषण गर्मी (Heat Wave) का सामना करना पड़ सकता है.


25 मई 2024, शनिवार के दिन से नौतपा (Nautapa) की शुरुआत हो रही है.


नौतपा वो नौ दिन होते हैं जिसमें सूर्य अपना कहर बरपाते हैं. इन दिनों में तपती गर्मी पड़ती है. इस दौरान सूर्य (Sun)और धरती (Earth) के बीच की दूरी कम हो जाने की वजह से धरती पर सूर्य का तेज बहुत अधिक महसूस होता है.


नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र (Rohini Nakshatra) में प्रवेश करते हैं. सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद सूर्य देव धरती के नजदीक आ जाते हैं. जिस वजह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है.


सूर्य कब करेंगे रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश (When Surya Will Enter Rohini Nakshatra?)


सूर्य का नक्षत्र गोचर मई के महीने में होगा. 25 मई, शनिवार को सुबह 03.27 मिनट पर सूर्य  रोहिणी में प्रवेश करेंगे.
सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 8 जून तक रहेंगे इसके बाद मॄगशिरा नक्षत्र में गोचर करेंगे.


सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहते हैं उतने दिन भीषण गर्मी का अनुभव होता है. हालांकि नौतपा केवल 9 दिन तक चलता है, 2 जून, 2024 तक नौतपा रहेगा.


नौतपा 2024 के दौरा करें ये उपाय (Nautapa 2024 Upay)



  • नौतपा के दौरान सूर्य देव को रोज अर्घ्य देना चाहिए. ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है.

  • इस दौरान फलों का दान (Daan) करना चाहिए. जैसे आम, तरबूज, खरबूजा.

  • इस दौरान घड़े (Ghade) का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. भीषण गर्मी के दौरान लोगों को ठंडे पानी को पीने के लिए घड़े का दान करें.

  • भीषण गर्मी से बचाव के लिए लोगों को हाथ पंखा, गुड़, चीनी का दान करना भी शुभ माना जाता है.

  • सूर्य देव की उपासना करने से सूर्य आपके जीवन में खुशहाली लाते हैं.


Nautapa 2024: नौतपा में किन चीजों के दान से जीवन में मिलती है तरक्की और खुशहाली, ये कब से शुरू हो रहा है?


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.