Money Astrology: धन का सही तरीके से इस्तेमाल जीवन को सुखमय बनाता है, वहीं इसका दुरुपयोग विनाश का कारण बन जाता है. ज्योतिष में, धन को ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से जोड़ा गया है. 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धन का दुरुपयोग करने वाले लोग ग्रहों के नकारात्मक प्रभावों का शिकार हो जाते हैं. आइए जानते हैं के धन का किस तरह से इस्तेमाल व्यक्ति को बर्बादी की तरफ ले जाता है.


अनावश्यक खर्च 


दूसरों को दिखाने के लिए महंगी चीज़ें खरीदना, जरूरत से ज्यादा खर्च करना ये सब धन का दुरुपयोग है. जब हम अपनी आय से अधिक खर्च करते हैं, तो धीरे-धीरे कर्ज का बोझ बढ़ता जाता है. व्यक्ति की यह आदत उसे धीरे-धीरे बर्बादी की तरफ ले जाती है.


कमाई का गलत इस्तेमाल


कुछ लोग अपनी कमाई का पैसा गलत चीज़ों जैसे कि नशा,जुआ,या कुछ अवैध गतिविधियों में कर देते हैं. यह आदतें व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को बिगाड़ देती हैं. बिना जानकारी के किया गया निवेश, लालच और सट्टेबाजी धन को बर्बाद कर देते हैं.


दूसरों पर निर्भरता 


हमेशा दूसरों से पैसों की उम्मीद करना और अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए उन पर निर्भर रहना, आर्थिक तौर पर कमजोर बनाता है. काम न करने, पैसों की बर्बादी और बचत न करने जैसी आदतें धन का नाश करती हैं.


नकारात्मक सोच


हमेशा नकारात्मक सोच रखना और खुद की क्षमताओं पर विश्वास न करने से लोग अवसरों को गंवा देते हैं. इससे धन कमाने में बाधा आती है. दूसरों की धन-संपत्ति देखकर लालच करना और उनसे ईर्ष्या करना और गलत निर्णय लेने से जीवन बर्बाद हो जाता है.


धन का महत्व न समझना 


जो लोग धन का महत्व नहीं समझते हैं, मां लक्ष्मी उन लोगों से हमेशा नाराज रहती है. ऐसे लोगों को कंगाल बनते देर नहीं लगती है. धन का दुरुपयोग, धन का अपमान करना और उसे बर्बाद करना आर्थिक तंगी का कारण बनता है. 


ये भी पढ़ें


सफलता की रणनीति कैसे बनाएं? इस तरह मंजिल आएगी करीब


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.