Rashi Parivartan 2021: मई 2021 में ग्रहों को गोचर बदलने जा रहा है. ग्रहों के राशि परिवर्तन से सबसे अधिक वृभ राशि प्रभावित होने जा रही है. क्योंकि मई के महीने में वृष राशि में ही बड़ी हलचल होने जा रही है. ग्रहों के राशि परिवर्तन की दृष्टि से मई का महीना बहुत ही खास होने जा रहा है. मई के माह में वृष और मिथुन राशि में ग्रहों की स्थिति सबसे अधिक प्रभावित हो रही है. मई के महीने में ग्रहों के गोचर की क्या स्थिति रहेगी,  आइए जानते है-
1 मई 2021: बुध ग्रह का वृष राशि में गोचर
4 मई: 2021: शुक्र  ग्रह का वृष राशि में गोचर
14 मई 2021: सूर्य देव का वृष राशि में गोचर
26 मई 2021: बुध ग्रह का मिथुन राशि में गोचर
28 मई 2021: शुक्र  ग्रह का मिथुन राशि में गोचर
30 मई 2021: वक्री बुध का मिथुन राशि में गोचर


वृष राशि में बुध का गोचर
1 मई को बुध ग्रह वृष राशि में गोचर करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को सभी ग्रहों का राजकुमार माना गया है. बुध का संबंध विद्या, बुद्धि, वाणी, व्यापार, बैंकिंग आदि से है. वृष राशि में बुध का राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करेगा. लेकिन सबसे अधिक प्रभाव वृष राशि पर ही देखने को मिलेगा. बुध का गोचर आपके लिए कुछ मामलो में अच्छा साबित होगा. 26 मई को बुध वृषभ राशि से मिथुन राशि में आ जाएंगे.


शुक्र  का राशि परिवर्तन 
शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन 4 मई को होगा. मेष राशि से निकल कर इस दिन शुक्र वृष राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, फैशन, प्रेम, रोमांस आदि का कारक माना गया है. वृष राशि में शुक्र का यह गोचर आपको फेमस भी बना सकता है. 28 मई को शुक्र मिथुन राशि में आ जाएंगे. वहीं 30 मई को मिथुन राशि में ही बुध वक्री हो जाएंगे. 


सूर्य का राशि परिवर्तन
सूर्य का राशि परिवर्तन 14 मई 2021 को होगा. इस दिन सूर्य वृष राशि में आएंगे. आत्मा, मान सम्मान, उच्च पद आदि के कारक सूर्यदेव ही हैं. वृष राशि में सूर्य का गोचर आपके दांपत्य जीवन और पार्टनरशिप को प्रभावित करेगा. धन के व्यय पर नियंत्रण रखना होगा.


यह भी पढ़ें:
Chandra Grahan 2021: मई लगने जा रहा है साल का पहला चंद्र ग्रहण, इन राशियों की बढ़ सकती है मुसीबत, करें ये उपाय