सनातन संस्कृति में तुलसी के पौधे का विशेष महत्व है. इसे पूजनीय माना गया है. घर में तुलसी का पौधा होना बहुत शुभ माना जाता है. प्रचलित मान्यताओं के अनुसार तुलसी के कुछ उपाय यदि आजमाए जाएं तो यह किसी की भी किस्मत बदल सकते हैं. जानते हैं इन उपाय के बारे में -
  • तुलसी का पत्ता अपने पर्स या अलमारी में रखना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि तुलसी का पत्ता पैसों को आकर्षित करता है.
  • यदि आपका व्यापार मंदा चल रहा है तो आपकी मदद तुलसी के पत्ते कर सकते हैं.  तुलसी के पत्तों को तीन दिन के लिए पानी में रख दें. इसके बाद इस पानी का छिड़काव अपने दफ्तर, दुकान या कारखाने में कर दें. ऐसा करने से व्यापार में चल रही मंदी खत्म हो जाएगी.
  • अगर नौकरी जाने की संभावना बनती दिख रही है तो गुरुवार को तुलसी के पौधे को पीले कपड़े में बांधकर कार्य स्थल पर रख दें. सोमवार के दिन सुबह सफेद कपड़े में तुलसी के 16 बीजों को ऑफिस की मिट्टी में दबा दें. नौकरी पर खतरा दूर हो जाएगा.
  • रसोई घर में तुलसी के कुछ पत्ते रखने से परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम भाव बना रहता है.
  • कार्तिक मास चल रहा है. इस मास में तुलसी पूजन का विशेष महत्त्व है. कार्तिक मास के पूरे महीने में माता तुलसी के सामने दीपक जलाया जाता है. इससे बहुत पुण्य और धन का लाभ होता है. सुख-संपदा और मान-सम्मान बढ़ता है.
  यह भी पढ़ें: Dhanteras 2020: सिर्फ बर्तन ही नहीं धनतेरस पर झाड़ू खरीदने की भी रही है परपंरा, यह है वजह