नई दिल्लीः साल 2020 का आगाज़ होने वाला है और हर साल की तरह अलग-अलग राशि वाले व्यक्तियों को अपने राशिफल का इंतजार रहता है. आज हम आपको मेष राशि वाले व्यक्तियों के लिए साल कैसा रह सकता है इसके बारे में जानकारी दे रहे हैं. मेष राशि का स्वभाव: मेष राशि वाले व्यक्ति सामान्य कद व मजबूत शरीर वाले होते हैं. मेष राशि अग्नि तत्व राशि है. इसका स्वामी मंगल है. जिस कारण मेष राशि वाले जातकों का स्वभाव उग्र होता है. इस राशि वालों को जल्द ही गुस्सा आता है. इस राशि के लोग आशावादी होते हैं. वे महत्वाकांक्षी भी होते हैं. उन्हें किसी भी कार्य को अधूरा छोड़ना नापसंद होता है. धन संचय के मामले में मेष राशि वाले जातक कम सफल होते हैं. मेष राशि वाले सेना, पुलिस, प्रबंधन, कुश्ती, तकनीकी आदि क्षेत्रों में विशेष रूप से सफल होते हैं. राशि अक्षर- चू,चे,ला,ली,लू,ले,लो,आ तत्व: अग्नि गुणवत्ता: मूल रंग: लाल दिन: मंगलवार स्वामी: मंगल विवाह और भागीदारी के लिए उत्तम: तुला भाग्य अंक: 1, 9 वार्षिक राशिफल: इस राशि वालों के लिए वर्ष 2020 की शुरुआत कुछ सामान्य तरीके से होगी, बस ध्यान रखना है कि मानसिक रूप से सकारात्मक विचारों का साथ नहीं छोड़ना है. यह वर्ष मुख्यतः कर्म प्रधान रहेगा यानी अपनी मेहनत से अपनी किस्मत का निर्माण करने का संकल्प रखना होगा. भाग्य से संबंधित कुछ समस्याएं व निराशा मन में आ सकती है. फरवरी माह के बाद धीरे-धीरे चीजें सकारात्मक रूप लेगी. मई और जून में आपको इंक्रीमेंट मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं. जो लोग व्यापार करते हैं उनको आर्थिक रूप से लाभ होगा. नए व्यापार के विषय में अगर प्लान कर रहें हैं तो इन दो महीनों में नया व्यापार शुरू कर सकते हैं. महिलाओं को अत्यधिक मेहनत करते हुए अपने घर को उन्नत दिशा की ओर ले जाना होगा. वहीं विद्यार्थियों को आलस्य का त्याग करते हुए इस वर्ष केवल पढ़ाई पर ही फोकस करना है और जो विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं उनको एड़ी चोटी का जोर लगाना चाहिए, क्योंकि इस वर्ष उनके किस्मत के दरवाजे खुल सकते हैं. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहेगा. अधिक वर्क लोड होने के कारण बैक पेन जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है तो इसके लिए सर्वोत्तम तरीका यह है कि नियमित रूप से व्यायाम या योग करें. पिता की उन्नति होने की प्रबल संभावनाएं हैं. कुल मिलाकर इस राशि के लोगों को इस साल अच्छे समाचार प्राप्त होंगे.