Pisces March Finance Horoscope 2024: मार्च महीने की शुरुआत होने वाली है और यह माह सभी राशियों के लिए खास रहेगा. ज्योतिष के अनुसार, मार्च महीने में मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और आपको धन कमाने के नए-नए अवसर मिलेंगे. बिजनेस में कुछ बदलाव करने के लिए भी महीना अनुकूल है.


व्यापार और धन (Business and Wealth) को लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा मार्च का महीना. मार्च महीने में बिजनेस और व्यापार में आपको सफलता के लिए क्या करना चाहिए. आइये जानते हैं मीन राशि वालों का मार्च आर्थिक मासिक राशिफल March Meen Arthik Rashifal 2024- 


मीन मार्च आर्थिक राशिफल (Pisces March Finance Horoscope 2024)


14 से 25 मार्च तक आपकी राशि में सूर्य-बुध का बुधादित्य योग रहेगा जिससे आपको धन कमाने के नए-नए अवसर प्राप्त होते रहेंगे. लेकिन 07 से 25 मार्च तक बुध-राहु का जड़त्व दोष भी रहेगा जिससे इस समय लिए गए फैसले नुकसान भी करवा सकते हैं, इसलिए सावधान रहें. 14 मार्च तक मंगल की चौथी दृष्टि द्वितीय भाव पर होने से आप अपने बिजनेस में लागत कटौती पर काम करें, जिससे आपके खर्च का सही हिसाब रह सके.


07 से 30 मार्च तक गुरु-शुक्र का 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए आप बिजनेस में कुछ बदलाव करने का चांस ले सकते हैं, सफलता मिलना संभव है. 07 से 25 मार्च तक बुध की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से आपके बिजनेस में आप अपने प्रतिस्पर्धा व्यवसाय को पहचाने व अनुसंधान आधारित लक्ष्य (Research based target) करें. 26 मार्च से द्वितीय भाव में बुध-गुरु की युति रहेगी जिससे अगर आप छोटा बिजनेस या स्टार्टअप कपंनी चलाते हैं तो आपको किसी बड़ी कपंनी से फंडिंग मिल सकती है.

 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.