May 2025 Horoscope: मई 2025 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है. साल 2025 में मई माह में कुछ प्रमुख ग्रहों की युति होगी जिसका असर कई राशियों पर देखा जा सकता है. मई माह में मीन राशि में शनि (Saturn) और राहु (Rahu) की युति बन रही है. जिसका असर कुछ राशियों पर विशेष प्रभाव डालने वाला है.
राहु इस समय मीन राशि में विराजमान हैं और शनि का गोचर भी 29 मार्च, 2025 को मीन राशि में हुआ है. राहु का गोचर 18 मई, 2025 को मीन राशि से कुंभ राशि में होगा. 18 मई तक मीन राशि में शनि और राहु की युति पिशाच योग का निर्माण कर रही है.
क्या होता है पिशाच योग?
ज्योतिष शास्त्र में राहु और शनि की युति जब किसी भी ग्रह में होती है तो पिशाच योग बनता है. शनि और राहु दोनों की छाया ग्रह हैं. इस ग्रह के बनने से पिशाच, भूत, प्रेत होने की आहट जैसे हमेशा लगता रहता है. हमेशा किसी ना किसी अनहोनी होना का अहसास बना रहता है. इस योग को अशुभ योग माना गया है.
इन राशियों पर पड़ेगा असर
मेष राशि (Aries)-मेष राशि वालों को राहु और शनि की युति से आर्थिक मामलों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अपने खर्चों को कंट्रोल में रखें. किसी भी तरह के विवाद से अपने आप को दूर रखें और अपनी वाणी में मधुरता लाएं.
मिथुन राशि (Gemini)-मिथुन राशि वालों के लिए राहु और शनि की युति परेशानियां लेकर आ सकती है. इस दौरान आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को 18 मई तक टाल दें, इसके बाद ही जरुरी काम को अनजाम दें.
सिंह राशि (Leo)-सिंह राशि वालों के लिए राहु और शनि की युति मुश्किलें खड़ी करने वाली हो सकती है. इस दौरान आपको पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इनकम से अधिक खर्चे आ जाने के कारण आपको मुश्किलें हो सकती हैं. माता-पिता से किसी बात को लेकर उलझें ना.
Shani Dev: इन 3 राशियों पर है शनि की तीसरी नजर, जो जीवन तक तबाह कर सकती है!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.