Mangal Gochar July 2021: सिंह राशि में मंगल का राशि परिवर्त महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मंगल का यह परिवर्तन मेष से मीन राशि तक प्रभाव डालेगा. मंगल का राशि परिवर्तन सिंह राशि वालों को अधिक प्रभावित करेगा, क्योंकि मंगल सिंह राशि में आ चुके हैं.


सिंह राशि में मंगल का राशि परिवर्तन (Mars Transit 2021 in Leo)
सिंह रााशि में मंगल ग्रह का गोचर पंचांग के अनुसार बीते 20 जुलाई 2021, मंगलवार को शाम 05 बजकर 21 मिनट पर हुआ था.


कन्या राशि में मंगल का राशि परिवर्तन (Mars Transit in Virgo)
पंचांग के अनुसार सिंह राशि में मंगल ग्रह 06 सितंबर 2021 तक रहेगा. इसके बाद मंगल का राशि परिवर्तन कन्या राशि में होगा.


मंगल, शुक्र ग्रह की युति बन रही है (Mangal Shukra Yuti)
सिंह राशि में मंगल ग्रह, शुक्र ग्रह के साथ युति बना रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. मंगल को नव ग्रहों में ऊर्जा, साहस और पराक्रम का कारक माना गया है. वहीं शुक्र को लग्जरी लाइफ, लव रिलेशनशिप और दांपत्य जीवन में मधुरता आदि का कारक माना गया है.


सिंह राशि का स्वभाव (Leo Nature in Hindi)
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि को 5वीं राशि माना गया है. जिन लोगों की सिंह राशि होती है, वे आकर्षक, मजबूत, साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. ऐसे लोगों को नेतृत्व करना अच्छा लगता है. ये किसी के नीचे कार्य करने में स्वयं को असहज महसूस करते हैं. इनमें टीम को लीड करना अच्छा लगता है. सिंह राशि का स्वभाव शेर की तरह माना गया है. ये हर कार्य को बहुत ही योजनाबद्ध तरीके से करना पसंद करते हैं. इन्हें गंदगी और झूठ बोलने वाले लोग रास नहीं आते हैं. इन्हें क्रोध भी जल्दी आता है. शत्रु को पराजित करने में सफलता प्राप्त करते हैं.


सिंह राशिफल (Leo Horoscope)
मंगल का गोचर सिंह राशि वालों के लिए महत्वपूर्ण है. इस गोचर काल में जॉब, करियर और व्यापार में विशेष सफलता प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन 10 अगस्त तक कुछ बातो का विशेष ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में सतर्कता बरतें. क्रोध और अहंकार से दूर रहें. प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें. वाणी की मधुरता और सहयोगियों के साथ अच्छे ढंग से पेश आएं. 
उपाय- हनुमान जी की पूजा करें, हनुमान चालीसा और सुदंरकांड का पाठ करें.


यह भी पढ़ें:
Chandra Grahan 2021: चंद्र ग्रहण कब लगेगा, जानें सूतक की स्थिति, मेष राशि वालों को रहना होगा सावधान


जन्म कुंडली के इस भाव में हो केतु तो व्यक्ति करता है विदेश की सैर