Mars Transit 2021: ग्रहों के सेनापति मंगल अपनी दूसरी राशि यानी के वृश्चिक में 5 दिसंबर, 2021 को प्रवेश करेंगे और 15 जनवरी 2022 तक रहेंगे. यहां पर इनकी भेंट ग्रहों के राजा सूर्य, राजकुमार बुध और केतु जो कि धर्म ध्वजा का प्रतीक है उससे होगी. मंगल के राशि परिवर्तन का किसी राशि पर क्या पड़ेगा असर जानते हैं.


मेष राशि- मेष राशि वालों के लिए उनके स्वामी का वृश्चिक में पहुँचना एक शोध, गहराई और रहस्य सूचित करता है. अपने काम पर ज्यादा ध्यान देने होगा. कारोबारी वर्ग को धन के मामले में थोड़ा सावधान रहना चाहिए. काम और आराम का संतुलन बना कर रखें. 


वृष राशि- मंगल पार्टनर के घर पर पहुंच गए हैं इससे वृष वालों को अच्छे और प्रभावशाली लोगों के साथ मित्रता होगी. अधिकारी वर्ग से लाभ होगा, उनका पूरा सहयोग रहेगा. स्वास्थ्य को लेकर अपने पेट का ध्यान रखना चाहिए. जठराग्नि की बढ़ सकती है. एसिडिटी, अल्सर जैसी दिक्कत होने की आशंका है. व्यावसायिक पक्ष की बात करें तो इस समय आपको अच्छे फल मिलने की उम्मीद है. हनुमान जी की पूजा करें.


मिथुन राशि- प्रतियोगिता की तैयारी करने वालों के लिए यह मंगल अच्छा फल देंगे. चुनौतियों का सामना करते हुए विजय दिलाएंगे. वाहन चलाते समय ध्यान रखें चोट लगने से ब्लीडिंग हो सकती है. सूझबूझ के दम पर अच्छे परिणाम पा पाएंगे. स्वयं को अपडेट करते हुए स्वयं के भीतर गुणों में वृद्धि करने का समय है. अकेले होने पर भी भगवान स्वरूप सहयोगी सहायता करने आ जाएंगे. 


कर्क राशि-  मंगल का मूवमेंट आपके लिए अच्छे फल लेकर आएगा. इस दौरान सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. जो कार्य लगातार पेंडिंग चल रहें थे वह मंगल के राशि परिवर्तन के साथ ही बन जाएंगे. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा लेकिन संतान पक्ष को लेकर आपको चिंताएं हो सकती हैं. महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं. इस दौरान कुछ नया सीखने की कोशिश  करते रहना चाहिए.


सिंह राशि-  थोड़ा संभल कर चलने की जरूरत है. क्योंकि इस समय परिस्थितियों विपरीत होती दिखाई दे रही हैं. इस दौरान एक विशेष बात का यह भी ध्यान रखना होगा कि धैर्य कि कमी आपको मानसिक तनाव दे सकती है. मंगल का ट्रांजिट कार्य में कार्य में पारंगत करने वाला है. हृदय संबंधी रोगों से सावधान. आड़े वक्त आपके मित्र काम आएंगे. संपत्ति को लेकर कहासुनी हो सकती है, इसलिए शांत रहते हुए विवाद को बढ़ावा न दें.


कन्या राशि- इस दौरान आपको नेचर से बहुत ही विनम्र होना है क्योंकि ज्ञान दंभ लोगों से दूर करा सकता है. इनकम में बढ़ोत्तरी होगी जिससे आपकी काफी हद तक आर्थिक परेशानियां दूर होंगी. बिजनेस करने वालों को इस समय कार्य पर अधिक ध्यान देना होगा. कोई नया बिजनेस करने जा रहें हैं तो वरिष्ठ सलाह अवश्य लें. गृहणियां यदि कोई कुकरी कोर्स करना चाहती है तो समय इसके लिए उपयुक्त है. वैवाहिक जीवन में यदि कोई शंका चल रही थी अब वह दूर होती नजर आ रही है. माता-पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा.


तुला राशि- आपको इस समय कुछ नया व्यापार/ नौकरी के लिए प्रयास करना चाहिए. इससे भविष्य में लाभ मिलता दिखाई दे रहा है. परिवार के विरूद्ध में कोई भी फैसला न लें, इससे आपके और सदस्यों के बीच बड़े विवाद हो सकते हैं. किसी से भी तीखा न बोलें. जीवनसाथी से आपका तालमेल अच्छा रहेगा. विवाह योग्य लोगों को इस समय नये रिश्ते सोच-समझ कर ही बनाने चाहिए. 


वृश्चिक राशि- ऑफिस में गंभीर रहते हुए कार्य पर फोकस करना होगा. बिजनेस से जुड़े लोगों को इस समय दूसरों कि अधिक राय लेने से बचना होगा अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. इस दौरान आपको कोशिश करनी चाहिए कि पिछले पेंडिंग कार्यों को पहले पूरा करें साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आगे के लिए कोई कार्य पेंडिंग न हो. विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे जिससे आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. इस समय में अपनी वाणी पर कंट्रोल रखें, अतिउत्साह मुंह से गलत निकल सकता है जिससे निकट के लोग आपसे नाराज हो जाएं. खानपान में विशेष ध्यान रखना होगा अधिक से अधिक पौष्टिक आहार का ही सेवन करें.


धनु राशि- समय चुनौतियों से भरा रहेगा, कार्य कि अधिकता रहेगी. इस समय दूसरों पर अधिक भरोसा आपको मुश्किलों में डाल सकता है. बहिर्मुखी रहना है अपनी बातों को स्पष्ट रूप से कह देना लाभकारी होगा. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. मानसिक रूप से खुद को मजबूत रखें अन्यथा इसका दुष्परिणाम स्वास्थ्य पर आ सकता है. परिवार के साथ धार्मिक यात्रा का प्लान बन रहा है तो जाया जा सकता है. 


मकर राशि- ऑफिस में बॉस और सहकर्मियों आपका तालमेल अच्छा रहेगा. प्रॉपर्टी खरीदना आपके लिए अच्छा रहेगा. जो भविष्य के लिए लाभकारी रहेगा. जो लोग लम्बे समय से मकान खरीदने की तैयारी कर रहें थे उनको इस ओर प्लान बनाना चाहिए. इस समय विचारों में सकारात्मकता आएगी जिससे सामाजिक स्तर बढ़ेगा और लोगों आपसे प्रभावित रहेंगे. इस दौरान आपको बहुत अधिक मिर्च-मसाले वाले भोजन से बचना चाहिए. जीवनसाथी से दूर रहते हैं तो इस दौरान उनसे मिलने जा सकते हैं.


कुंभ राशि- आत्मविश्वास में वृद्धि होगी जिसके चलते आप कार्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. बिजनेस करने वालों को प्लानिंग के बल पर कई लाभ मिल सकते हैं. आपको सेल्फ मेड रहना है और यही आदत भविष्य के लिए भी बनानी होगी. स्पोर्ट्स से जुड़े लोगों को अच्छा स्कोप मिल सकता है. घर के छोटे सदस्यों को खुश करने के लिए इस समय उन्हें कहीं घुमाने ले जा सकते हैं. आपका कोई रिश्तेदार आर्थिक मामलों में आपकी मदद कर सकता है. 


मीन राशि- ऑफिस में इस दौरान आपके कार्य पर उच्चाधिकारियों की पैनी नजर होगी. फ्यूचर प्लानिंग के लिए समय उपयुक्त है कोई बड़ा निवेश कर सकते हैं. जीवनसाथी या माता-पिता का सहयोग पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. इस दौरान नियमित व्यायाम और संतुलित आहार करना चाहिए. आपकी कई परेशानियों को दूर कर मित्रों से दिल बात शेयर करें. धर्म कर्म में मन लगेगा, धार्मिक पुस्तकों का इस दौरान अध्ययन कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:
Surya Grahan 2021: 4 दिसंबर को लगने जा रहा है 'सूर्य ग्रहण', जानें इससे जुड़ी 10 बड़ी बातें


Libra Horoscope 2022: तुला राशि वाले अपनी छवि सुधारते हुए कमाएंगे खूब धन, प्रसन्नता के साथ बीतेगा समय