Margashirsha Maah 2023: मार्गशीर्ष माह हिंदू कैलेंडर का नौवां महीना माना जाता है. ज्‍योतिष शास्त्र में इस मास को बहुत शुभ माना गया है. यह महीना भगवान कृष्‍ण को अत‍िप्रिय है. इस शुभ माह में देवी लक्ष्‍मी और भगवान कृष्‍ण की भी उपासना का बहुत महत्‍व है. मार्गशीर्ष का महीना 28 नवंबर से शुरू हो चुका है और इसका समापन 26 दिसंबर, 2023 को होगा. मार्गशीर्ष का महीना कुछ राशि के जातकों के लिए अत्‍यंत शुभ रहने वाला है. जानते हैं इन लकी राशियों के बारे में. 


मेष राशि (Aries)


मार्गशीर्ष में कई राजयोग बन रहे हैं जो मेष राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहने वाले हैं. इस राशि के लोगों के लिए सफलता के मार्ग खुल जाएगे. इस माह में आपको अपने करियर में भी खूब सफलता देखने को मिलेगी. आप तरक्की की राह पर आगे बढ़ेंगे. व्‍यापार करने वाले लोगों के लिए भी यह महीना अच्‍छा रहेगा. अगर अब तक आप पैसों की तंगी से जूझ रहे थे, तो इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आपके आय के नए स्रोत बनेंगे. जल्द ही कोई शुभ समाचार मिल सकता है.



तुला राशि (Libra)


तुला राशि के लोगों के लिए मार्गशीर्ष का महीना बहुत अच्छा रहने वाला है. आपको इस महीने राजयोग से कई तरह के लाभ प्राप्‍त होने की संभावना है. आपके द्वारा की गई सारी मेहनत का फल आपको इस महीने मिलेगा. जो लोग नई नौकरी की तलाश में है या नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, उनको इस माह में सफलता मिलेगी. आपका करियर सफलता की नई ऊंचाईयों को छू सकता है. इस राशि के जो लोग व्‍यापार में हैं उनके लिए मुनाफे के योग बन रहे हैं. आपके व्‍यवहार में अच्‍छे बदलाव आने के संकेत हैं.


धनु राशि (Sagittarius)


मार्गशीर्ष के महीने में धनु राशि के जातकों की किस्‍मत खुलने वाली है. आपकी आर्थिक स्थिति पहले से अधिक बेहतर होगी और आपकी आय के स्रोत भी बढ़ेंगे. इस माह में आपको करियर में कई नए अवसर मिलेंगे जिसका लाभ उठा पाने में आप सक्षम होंगे. कायक्षेत्र में आपके पद में बढ़ोत्तरी होगी और आपका मान-सम्‍मान भी बढ़ेगा. लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी. इस महीने आपके सारे अधूरे काम पूरे होने की भी संभावना है.


ये भी पढ़ें


शनि 2024 में कब और किस राशि में होगें वक्री? शनि की उल्टी चाल इन राशियों की बढ़ाएगी मुश्किलें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.