Tuesday Upay: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है. जिन लोगों का मंगल कमजोर होता है वो लोग आज के दिन कुछ खास उपायों से इसे मजबूत बना सकते हैं. आज का दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. आज के दिन कई लोग व्रत भी रखते हैं और सच्चे मन से भगवान हनुमान की आराधना करते हैं. आज के दिन कई शुभ योग भी बन रहे हैं. इन शुभ योग में बजरंगबली की पूजा करना विशेष फलदायी रहेगा.


मंगलवार को बना शुभ संयोग


आज मंगलवार को पूरे दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा. इसके अलावा आज वर्धमान सिद्ध और साध्य जैसे शुभ योग भी पूरे दिन रहेंगे. इन शुभ योग में हनुमान जी की आराधना करना विशेष लाभदायक रहेगा. आज के दिन कुछ विशेष उपायों से बजरंगबली को आसानी से प्रसन्न किया जा सकता है.


बजरंगबली को ऐसे करें प्रसन्न


मंगलवार के दिन बजरंगबली को पीला सिंदूर चढ़ाने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं. आज के दिन हनुमान मंदिर जाकर राम नाम का जाप करने से आने वाले सभी संकट दूर होते हैं. मंगलवार का व्रत रखने और इस दिन गरीबों को भोजन कराने से धन और अन्न की कमी नहीं होती है. मंगलवार के दिन हनुमान जी को चोला चढ़ाने और सुंदरकांड का पाठ करने से वो शीघ्र प्रसन्न होते हैं.  हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाने से कार्यों में सफलता मिलती है. 


मंगलवार के दिन मंगल को मजबूत करने के उपाय


कुंडली में मंगल की स्थिति कमजोर हो तो खास आज के दिन उसे कुछ उपायों से मजबूत बनाया जा सकता है. मंगल मजबूत करने के लिए आज के दिन गुड़, मसूर की दाल और लाल वस्त्र का दान करना चाहिए. आज के दिन भगवान हनुमान को नारंगी रंग का सिंदूर अर्पित करना शुभ होता है. इससे ग्रहों की दशा ठीक होती है और भगवान हनुमान की कृपा हमेशा बनी रहती है.  मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी को चोला चढ़ाएं से भी मंगल ग्रह मजबूत होता है.


यह भी पढ़ें-


धन संबंधी परेशानी दूर करता है 'ऋणमोचक मंगल स्तोत्र', मंगलवार के दिन इसका पाठ देता है विशेष फल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.