Mangal-Shani Yuti: ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों के गोचर का बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है. जब कोई भी ग्रह एक राशि से दूसरी राशि में जाता है तो कई अलग-अलग शुभ और अशुभ योगों का निर्माण होता है. इनके प्रभाव सभी जातकों पर पड़ते हैं. ऊर्जा और साहस के कारक ग्रह मंगल 10 मई को कर्क राशि में प्रवेश कर चुके हैं और वहीं शनि अपनी राशि कुंभ में पहले से ही हैं. 


मंगल इस दौरान शनि से राशि क्रम में छठे स्थान पर हैं. ज्योतिष शास्त्र में मंगल और शनि को एक दूसरे का शत्रु माना गया है. मंगल-शनि की मौजूदा स्थिति से षडाष्टक योग बन रहा है जिसे बेहद अशुभ योग माना गया है. मंगल 30 जून तक कर्क राशि में मौजूद होंगे और ऐसे में इस योग का प्रभाव 30 जून तक रहेगा. इस योग के प्रभाव से 4 राशि वालों को बहुत सावधान रहने की जरूरत है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.



कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों का जीवन 30 जून तक उतार-चढ़ाव से भरा रहेंगा. इस दौरान आपको अपने आर्थिक पक्ष को लेकर काफी सावधानी बरतने की जरूरत होगी. कर्क राशि के जातकों को इस समय में कहीं भी निवेश नहीं करने की सलाह दी जाती है. इस समय आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखना होगा. 


सिंह राशि (Leo)- मंगल-शनि की यह युति सिंह राशि के जातकों के लिए बहुत अशुभ रहने वाली है. इस दौरान आपको हर काम में असफलता मिलेगी. आपको बुरे कर्मों के फल प्राप्त होंगे. अपने ऑफिस में भी आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आपको विवादों से दूर रहने की कोशिश करनी चाहिए. आपके खर्चों में वृद्धि होने की संभावना है जिसकी वजह से आपका बजट बिगड़ सकता है.


धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों को इस युति के दौरान बहुत सावधान रहना होगा. आपको निवेश में काफी सावधानी बरतनी होगी. अच्छा होगा कि आप कोई भी निवेश करने से पहले किसी  विशेषज्ञ की राय जरूर लें. इसके अलावा आपको अपने किसी करीबी से भी धोखा मिलने के भी आसार हैं. इसलिए आपको सतर्क रहना चाहिए.


कुंभ राशि (Aquarius) - कुंभ राशि के जातकों को इस समय में वाहन चलाते समय सावधान रहने की जरूरत है. इस खतरनाक षडाष्टक योग में कुंभ राशि के जातकों को चोट लगने की संभावना है. इसलिए आपको बहुत सावधान रहना चाहिए. इस युति के प्रभाव से आपकी सेहत भी बिगड़ सकती है इसलिए आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए.


ये भी पढ़ें


जून के महीने में इन मूलांक वालों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मिलेगा भाग्य का साथ


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.