Net Worth Of Karan Johar: करण जौहर बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्म मेकर्स में से एक हैं. फिल्मों के अलावा वो कई अन्य चीजों में भी एक्टिव रहते हैं. उन्हें बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्में बनाने और कई सुपरस्टार्स को कौलेब करके एक साथ लाने के लिए भी जाना जाता है. करण के पिता यश जौहर भी एक बेहतरीन फिल्ममेकर थे. करण ने अपने पिता यश की विरासत को न सिर्फ संभाला है बल्कि अपार सफलता भी हासिल की. अब करण एक बड़ी संपत्ति के मालिक हैं. उनके पास लग्जरी कारों से लेकर वो हर चीज है जो एक बेहतरीन लाइफ का एहसास कराती है.

करण जौहर की नेटवर्थकरण जौहर की नेटवर्थ की बात करें तो द फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक वो 1740 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. उनकी मोटी कमाई फिल्म प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन से होती है. वहीं इसके अलावा वो अन्य प्रोडक्शन हाउसेस में भी पैसे इंवेस्ट करते हैं. इसके अलावा करण शो होस्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं. इससे भी उनकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है.

क्या है करण जौहर के घर की कीमतकरण जौहर के पास आलीशान प्रॉपर्टी है. मुंबई के कार्टर रोड पर स्थित उनके बंगले की कीमत ही करोड़ों में है. इस घर को करण ने साल 2010 में 32 करोड़ की कीमत में खरीदा था. इस बंगले से समंदर का बेहतरीन नजारा दिखता है. वहीं उनके पास मालाबार हिल्स में भी एक बहुत शानदार घर है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपए है.

लग्जरी कारों के शौकीनकरण जौहर लग्जरी कारों के भी बहुत शौकीन हैं. उनके पास बीएमडब्ल्यू 745, बीएमडब्ल्यू 760, मर्सिडीज एस क्लास के साथ कई और बेहतरीन कारें हैं. उनकी कारों की कीमत ही करोड़ों में है.

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से कर रहे कमबैककरण जौहर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से डायरेक्टर के तौर पर कमबैक करने जा रहे हैं. इस फिल्म में रणबीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल प्ले करते नजर आएंगे. वहीं ये फिल्म 28 जुलाई से बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: साउथ सुपरस्टार Ajith ने फैन को गिफ्ट की सुपरबाइक, कीमत जान रह जाएंगे हैरान