Mars Transit in Virgo: ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को सेनापति का दर्जा प्राप्त है. इसे उग्र और पुरुष प्रधान ग्रह माना जाता है. कुंडली में मंगल की स्थिति शुभ हो तो वैव‍ाहिक जीवन सुखमय रहता है और करियर में तरक्की मिलती है. ग्रहों के सेनापति मंगल ने 18 अगस्‍त 2023 को गोचर करके कन्‍या राशि में प्रवेश किया है और यहां वह 3 अक्‍टूबर तक रहेंगे. कन्‍या में मंगल का गोचर कुछ राशि वालों के लिए भारी कष्ट से भरा रहने वाला है. जानते हैं कि मंगल के गोचर से किन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.


वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वालों के लिए मंगल गोचर शुभ नहीं रहने वाला है. इस राशि के लोगों को संतान और शिक्षा के मामले में कुछ समस्‍याएं महसूस करनी पड़ सकती हैं. मंगल के गोचर के प्रभाव से इस राशि के जातकों को संभलकर रहने की जरूरत है. आपको धन की भी हानि हो सकती है. आपकी सेहत बिगड़ सकती है. कुछ लोगों के साथ आपका वाद-विवाद बढ़ सकता है.



सिंह राशि (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए मंगल का राशि परिवर्तन बड़ी समस्‍याएं लेकर आया है. इस दौरान आप स्वभाव से गुस्सैल हो सकते हैं. आपके अंदर आक्रामक स्वभाव बढ़ जाएगा. इस गोचर के नकारात्मक प्रभाव से आपके बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं. आपको अपनी वाणी पर काबू रखने की जरूरत है वरना आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो सकती है. ऑफिस में अधिकारियों के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है.


कन्या राशि (Virgo): मंगल गोचर से कन्‍या राशि के जातकों को बहुत कष्‍ट मिलने वाला है. इन लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. स्वभाव में आक्रामक बढ़ी हुई रह सकती है. किसी से वाद-विवाद ना करें. सेहत का ध्यान रखें. कन्या राशि के जो जातक व्यापार से जुड़े हैं, उन्हें बड़ा घाटा हो सकता है. इस राशि के लोगों को 3 अक्टूबर तक विशेष सावधानी बरतनी होगी.


कुंभ राशि(Aquarius): मंगल का गोचर कुंभ राशि वालों को जीवन में कई समस्‍याओं को जन्म दे सकता है. धन का नुकसान हो सकता है और पैतृक संपत्ति को लेकर भी विवाद हो सकता है. घर में किसी परिजन से झगड़ा हो सकता है. इसकी वजह से आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं. करियर के मामले में भी आपको असफलताओं का सामना करना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें


चंद्रमा को किसने दिया था श्राप? जानें कैसे मिली उन्हें इससे मुक्ति


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.