Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति का पर्व आने वाला है. पंचांग के अनुसार 14 जनवरी 2022, शुक्रवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी की तिथि को सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. सूर्य का गोचर मकर राशि में होगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य जब मकर राशि में आते हैं तो इसे मकर संक्रांति भी कहा जाता है. इस दिन सूर्य देव की विशेष पूजा की जाती है. इसे सूर्य पूजन का सबसे बड़ा पर्व भी माना गया है. इसे इन नामों से भी जाना जाता है-



  • असम में बीहू (Bihu In Asam)

  • दक्षिण भारत में पोंगल (Pongal In South India) 

  • गुजरात, महाराष्ट्र में उत्तरायणी पर्व (Utrayani Festival) 

  • पंजाब में लोहड़ी ( Lohri)


मकर संक्रांति का महत्व (Makar Sankranti 2022) 
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार मकर संक्रांति की शुरुआत रोहणी नक्षत्र में हो रही है, जो कि शाम 08 बजकर 18 मिनट तक होगा. बता दें कि इस नक्षत्र को शुभ नक्षत्र माना जाता है. कहते हैं कि इस नक्षत्र में स्नान दान और पूजन करना विशेष फलदायी होता है. साथ ही, इस दिन ब्रह्म योग और आनंदादि योग का भी निर्माण हो रहा है. ये संयोग भी अनंत फलदायी है.


मकर राशि में बड़ी हलचल
14 जनवरी को मकर राशि में बड़ी हलचल देखने को मिलेगी. इस दिन सूर्य देव जहां मकर राशि में गोचर करेंगे, वहीं मकर राशि में पहले से मौजूद बुध ग्रह मार्ग से वक्री हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र में मकर राशि को शनि की राशि माना गया है. शनि, सूर्य देव के पुत्र हैं और इस दिन सूर्य अपने पुत्र के घर आते हैं. सूर्य और शनि देव के आपस में संबंध अच्छे नहीं माने जाते हैं. लेकिन वर्ष में एक माह के लिए पिता पुत्र सभी बातों को भूला देते हैं. पुत्र के घर आकर सूर्य देव प्रसन्न होते हैं और पुत्र को आशीर्वाद प्रदान करते हैं.


Makar Sankranti 2022 : मकर संक्रांति के दिन क्या करें उपाय? कर्क राशि वालों को किस दान से मिलती है नौकरी में सफलता


शनि देव ने तिल से किया था पिता का स्वागत
पौराणिक कथा के अनुसार जब सूर्य देव शनि देव के घर पर पधारे तो शनि देव ने उनका स्वागत काले तिल से किया. तिल सेहत के लिए बहुत ही उपयोगी माना गया है. तिल से स्वागत करने से सूर्य देव अत्यंत प्रसन्न हुए और उत्तम स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया. मान्यता है कि इसीलिए इस दिन काले तिल का दान शुभ माना गया है.


मकर संक्रांति पर करें ये उपाय
मकर संक्रांति पर दान का विशेष महत्व है. इस दिन जिन लोागें की कुंडली में शनि और सूर्य अशुभ हैं. वे इस दिन काले तिल का दान कर सकते हैं. काले तिल का दान करने से शनि की साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलती है. वर्तमान समय में मिथुन, तुला पर शनि की ढैय्या. धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़े साती चल रही है.


यह भी पढ़े:
Makar Sankranti 2022 : ग्रहों के राजा 'सूर्य' की इन राशियों पर बरसने जा रही है कृपा, जानें अपनी राशिफल


Astrology : नहीं पता है आपको अपनी राशि, तो यहां करें क्लिक, नाम के पहले अक्षर से लगाएं राशि का पता