Mahashivratri 2024: महाशिवरात्रि का दिन शिव पूजा के लिए बेहद की खास दिन होता है. इस दिन शिव भक्त शिव भक्ति में मग्न रहते हैं. साल 2024 में महाशिवरात्रि 8 मार्च, शुक्रवार के दिन मनाई जाएगी.  


इस दिन पड़ने वाले शुभ योगों में सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yoga) और शिव योग (Shiv Yog) शामिल है. महाशिवरात्रि फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी के दिन मनाई जाती है. इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन के रुप में मनाया जाता है. अर्थात् इस दिन दोनों का विवाह हुआ था. इस दिन श्रवण नक्षत्र रहेगा और फिर धनिष्ठा नक्षत्र रहेगा.


सभी 12 राशियों के लिए राशि अनुसार उपाय-


मेष राशि (Aries)-
मेष राशि वाले महाशिवरात्रि के दिन शिव जी को लाल कनेर के फूल अर्पित करें. शिवाष्टक का पाठ भी कर सकते हैं.


वृषभ राशि (Taurus)-
वृषभ राशि वाले महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चंदन और बेलपत्र अर्पित करें. शिव चालीसा का पाठ करें.


मिथुन राशि (Gemini)-
मिथुन राशि वाले शिवलिंग पर भस्म का त्रिपुंड लगाएं. शिव स्तोत्र का पाठ करें.


कर्क राशि (Cancer)-
कर्क राशि वाले महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का गाय के दूध से अभिषेक करें,शिव सहस्त्र नामावली का पाठ भी करें.


सिंह राशि (Leo)-
सिंह राशि के जातकों को शिव जी की पूजा के दौरान उन्हें पीले चंदन का त्रिपुंड लगाना चाहिए. इसके साथ ही शिव महिमा स्तोत्र का पाठ भी जरूर करें.


कन्या राशि (Virgo)-
कन्या राशि वाले महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव चालीसा का पाठ करें. शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं.


तुला राशि (Libra)-
तुला राशि के वाले शिवलिंग पर सात सुगंधित सफेद फूल अर्पित करें और शिव चालीसा का पाठ करें.


वृश्चिक राशि (Scorpio)-
वृश्चिक राशि वाले शिवलिंग पर लाल चंदन का त्रिपुंड लगाएं और शिव जी को सात लाल कनेर के पुष्प अर्पित करें.


धनु राशि (Sagittarius)-
धनु राशि वाले शिवलिंग पर पीले पुष्प चढ़ाएं और महामृत्युंजय स्तोत्र का पाठ करें.


मकर राशि (Capricorn)-
मकर राशि वाले शिव जी कृपा प्राप्ति के लिए शिवलिंग की विधि-विधान से पूजा करें.


कुंभ राशि (Aquarius)-
कुंभ राशि वाले महाशिवरात्रि की पूजा में शिवलिंग पर भस्म का त्रिपुंड लगाएं और अपराजिता के फूल अर्पित करें.


मीन राशि (Pisces)-
मीन राशि वाले महाशिवरात्रि पर भगवान शिव जी का ध्यान लगाना चाहिए. 'ऊं अनंतधर्माय नम:' मंत्र का जाप करें.


यह भी पढ़ें-


Mahashivratri 2024 Date: महाशिवरात्रि 2024 कब, भगवान शिव की कृपा पाने के लिए राशि अनुसार करें अभिषेक