Lunar Eclipse 2021, Chandra Grahan 2021 : पंचांग के अनुसार 19 नवंबर 2021 को कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि को सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. ये साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी है. ज्योतिष शास्त्र में 'ग्रहण' को शुभ खगोलीय घटना के तौर पर नहीं देखा जाता है.

ग्रहण को लेकर मान्यता है कि जब चंद्रमा और सूर्य पर ग्रहण की स्थिति बनती है तो, इन ग्रहों की शक्ति क्षीण हो जाती है और ये पीड़ित हो जाते हैं. जिस कारण इसका शुभ प्रभाव राशियों पर नहीं पड़ता है.

चंद्र ग्रहण कब लगेगा 202119 नवंबर को चंद्र ग्रहण प्रात:  11 बजकर 34 मिनट से आरंभ होगा और शाम 05 बजकर 33 मिनट पर समाप्त होगा. चंद्र ग्रहण वृषभ राशि और कृत्तिका नक्षत्र में लग रहा है. इसलिए इस राशि और नक्षत्र से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.

इन राशि वालों के लिए गुस्सा है हानिकारक, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम, कहीं आप भी तो शामिल नहीं हैं इस लिस्ट में, जानें

सूर्य ग्रहण कब है 2021सूर्य ग्रहण पंचांग के अनुसार 4 दिसंबर 2021, शनिवार को मार्गशीर्ष मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या की तिथि को लगेगा. सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि में लगेगा.

वृश्चिक राशि में बनेगी चार ग्रहों की युति4 दिसंबर को वृश्चिक राशि में 4 ग्रहों की युति बन रही है. इस दिन वृश्चिक राशि में सूर्य, बुध, चंद्रमा और पाप ग्रह केतु विराजमान रहेगें.

वृश्चिक राशिफलसूर्य ग्रहण के दौरान वृश्चिक राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. इस दिन तनाव, विवाद से बचना चाहिए. इस दिन धन के प्रयोग में भी सतर्कता बरतनी चाहिए. गर्भवती महिलाओं को भी सावधानी बरतनी चाहिए. इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

यह भी पढ़ें:Chandra Grahan 2021: 19 नवंबर को लगने जा रहा है सदी का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, 'गुरु' मकर राशि में बनाएंगे 'नीचभंग राजयोग'