UP Assembly Election 2021: 2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव की चर्चा हर तरफ होने लगी है और सभी राजनीतिक दल भी चुनावी मैदान में आ चुके हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कई ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं. इन सभी ओपिनियन पोल में बीजेपी कहीं न कहीं एक बार फिर से सत्ता में वापसी करती दिख रही है.


'बीजेपी को मिल सकती है 239 से 245 सीटें'


अब TIMES NOW-Polstrat ने भी राज्य की जनता का मूड जानने के लिए ओपिनियन पोल किया है, इस पोल में भी बीजेपी पहले नंबर पर है. ओपिनियन पोल में बीजेपी को 403 सीटों में से 239 से 245 सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी 119-125 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है. बसपा को 28-32 और कांग्रेस को 5-8 सीटें मिल सकती हैं. 
इस सर्वे में 9000 लोगों से बात की गई. सर्वे 6 से 10 नवंबर के बीच किया गया. ओपिनियन पोल के अनुसार, बीजेपी को 41.9%, सपा को 33.1%, बीएसपी को 12.4 और कांग्रेस को 7.9% वोट मिलने का अनुमान है.


यूपी में लगातार दो बार सीएम बनने का रिकॉर्ड बना सकते हैं योगी आदित्यनाथ


अगर TIMES NOW-Polstrat के इस ओपिनियन पोल की मानें तो योगी आदित्यनाथ की सरकार एक बार फिर से सत्ता में वापसी कर सकती है. यही नहीं योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में लगातार दो बार मुख्यमंत्री बनने वाले पहले मुख्यमंत्री बन जाएंगे. आपको बता दें कि 403 सीटों वाली यूपी विधानसभा में बहुमत के लिए 202 सीटें होनी जरूरी है.


वहीं ओपिनियन पोल में लोगों ने योगी सरकार के कानून और व्यवस्था को लेकर लिए गए फैसले के साथ-साथ जबरन धर्मांतरण के खिलाफ उठाए गए कदम को मजबूत समर्थन दिया है. हालांकि नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर लोगों के मत विभाजित दिखे. वहीं सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने को लेकर लोगों ने योगी सरकार का बचाव किया तो दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: प्रियंका गांधी का आरोप- मोदी-शाह की सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही यूपी सरकार


UP Election 2022: यूपी चुनाव से पहले सपा-बसपा को बड़ा झटका, 10 MLC बीजेपी में होंगे शामिल