Libra Weekly Horoscope 19 To 25 May 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 19 से 25 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 19 से 25 मई तक का समय तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह सामान्य रहने वाला है.


इस हफ्ते आपको अच्छे परिणाम के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. बेहतर होगा कि आज का काम कल पर छोड़ने की आदत को छोड़ दें. ऑफिस में भी काम पर पूरा फोकस बनाए रखें. आइये जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह का शुरुआती भाग दूसरों के भरोसे अपने काम को छोड़ने की बजाय स्वयं करें तो बेहतर रहेगा. यदि आप साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो धन से संबंधित मामलों और बिजनेस पर पूरी नजर बनाए रखें, अन्यथा आपको बड़ा आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.

  • कर्मचाकियों को भी इस सप्ताह थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है. ऑफिस में आपके विरोधी आपके काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं. हालांकि सप्ताह के मध्य में परिस्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी और आपके सोचे हुए कार्य भी पूरे होने लगेंगे, लेकिन उससे पहले आपको अपने सभी काम को बेहद सावधानी और सोच-विचार कर करने की जरूरत रहेगी.

  • प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे परीक्षार्थियों का मन पढ़ाई से भटक सकता है. ऐसे में मनचाही सफलता को पाने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम की आवश्यकता रहेगी. यदि आप कोई नया काम शुरु करने की सोच रहे थे तो आपको किसी दिशा में कदम उठाने से पहले किसी शुभचिंतक या विशेषज्ञ से सलाह अवश्य ले लेनी चाहिए.

  • प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे. जीवन से जुड़ी किसी भी चुनौती का सामना करते समय आपका लव पार्टनर आपके साथ परछाईं की तरह खड़ा नजर आएगा. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. आपको अपनी सेहत और दिनचर्या पर विशेष ध्यान देने की जरूरत रहेगी, अन्यथा आप मौसमी बीमारी के शिकार हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Virgo Weekly Horoscope (19-25 May 2024): कन्या राशि के लिए सपनों को पूरा करने जैसा है वीक, पढ़ें अपना साप्ताहिक राशिफल

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.