Libra Weekly Horoscope 12 To 18 May 2024: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 12 से 18 मई 2024 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे तुला राशि वालों के लिए मई महीने का यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.


बात करें तुला (Tula Rashi) की तो, यह राशिचक्र की सातवीं राशि है, जिसके स्वामी शुक्र हैं. ज्योतिष के अनुसार 12 से 18 मई तक का समय तुला राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही बढ़िया रहने वाला है.


इस हफ्ते आपको उम्मीद से बढ़कर लाभ मिलेगा. करियर, कारोबार, यात्रा और सेहत आदि को लेकर सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. प्रेम और वैवाहिक जीवन में भी खुशियां रहेंगी. आइये जानते हैं तुला राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).


तुला राशि साप्ताहिक राशिफल (Tula Saptahik Rashifal 2024)



  • सप्ताह का शुरुआत तुला राशि वालों के लिए सौभाग्य वाला रहने वाला है. करियर-कारोबार से जुड़ी यात्राएं करनी पड़ सकती है, जोकि आपकी उन्नति और बड़े लाभ का कारण बनेगी. यात्रा के दौरान प्रभावी लोगों से मुलाकात होगी जिनके साथ जुड़कर भविष्य में किसी लाभदायक योजना से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.

  • बिजनेसमैन इस समय बाजार से लाभ उठाने में कामयाब होंगे. यदि आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं तो आपकी इच्छा पूरी होती नजर आएगी. बाजार में आपकी साख बढ़ेगी. नौकरी पेशा वालों के आय के अतिरिक्त स्रोत बनेंगे. रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे और संचित धन में वृद्धि होगी.

  • आपको लव पार्टनर या फिर जीवनसाथी से कोई सरप्राइड गिफ्त मिल सकता है. इस दौरान आप अपने साथी के साथ हंसी-खुशी पल बिताएंगे. किसी पर्यटन अथवा धार्मिक स्थल की यात्रा संभव है. सप्ताह के मध्य में प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद दूर होंगे और खरीद-बिक्री की इच्छी पूरी हो सकती है. खास बात यह कि ऐसे सौदे में आपको मनचाहा लाभ प्राप्त होगा.

  • कोर्ट-कचहरी या फिर अन्य किसी विवाद का हल किसी प्रभावी व्यक्ति के माध्यम से निकल जाएगा, जिससे आप मानसिक रूप से काफी राहत महसूस करेंगे. वीकेंड में संतान पक्ष से जुड़ी कोई चिंता भी दूर हो सकती है. सेहत की दृष्टि से समय सामान्य रहने वाला है.


ये भी पढ़ें:Virgo Weekly Horoscope (12-18 May 2024): कन्या राशि वालों को इन मामलों में रहेगी परेशानी, ज्योतिषाचार्य से जानें साप्ताहिक राशिफल



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.