Leo Weekly Horoscope : इस सप्ताह नकारात्मक विचारों से दूर रहें, और सत्संग व भजन-कीर्तन करें. निर्णय लेते समय वरिष्ठ से सलाह मशवरा अवश्य कर लेना चाहिए. कमियां छोटी हो या बड़ी उनको इस बार अनदेखा न करें. लोग आपकी काफी प्रशंसा करेंगे. सप्ताह के मध्य में थोड़ी टेंशन हो सकती है, ऐसे में अति उत्साह के साथ कार्य करना चाहिए. पैसे के लेन-देन के मामलों में सावधानी रखें. लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए लापरवाही रवैया नुकसान करा सकता है. कला जगत से जुड़े लोगों को नए मौके मिलेंगे. पुरानी समस्याओं का समाधान मिल सकता है, तो वहीं दूसरी ओर नयी समस्याओं का डट कर सामना करना चाहिए. पिछले दिनो से चल रहें लम्बित कार्यों को तेजी से पूरा करेंगे. अटकी हुई संपत्ति की डील इस समय पूरी होने की संभावना है. 


आर्थिक एवं करियर- आजीविका के क्षेत्र में नये विकल्पों को तलाशने में सफल होंगे. ऑफिस में अच्छे प्रदर्शन को देखकर प्रतिद्वन्द्वी भी कमजोर पड़ेंगे. बॉस से प्रमोशन की बात को लेकर कहासुनी की आशंका है, ऐसे में सौम्य व्यवहार को अपनाते हुए बातचीत करना ज्यादा लाभकारी सिद्ध होगा. ऑफिस में इधर की बातें उधर करने वालों से दूर रहें. विदेश में नौकरी करने वालों को शुभ सूचना प्राप्त होगी. कपड़ों के व्यापारियों को लाभ होगा, वहीं दूसरी ओर व्यापार को बढ़ाने के लिए दिमाग में नए आइडिया आएंगे. 09 और 10 मार्च व्यावसायिक दृष्टि से शानदार रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग व्यापार में लाभकारी सिद्ध होगा. नया स्टार्टअप करने वालों को सरकारी एजेंसियों और बैंकिंग संस्थाओं का सहयोग लेना पड़ सकता है.  ऑनलाइन कारोबार करने वाले ग्राहकों की मांग को पूरा करने के लिए तैयार रहें. 


स्वास्थ्य- इस बार स्वास्थ्य को लेकर पैरों की हड्डियों में समस्या हो सकती है, ऐसे में लम्बी दूरी की यात्रा करना नुकसानदेह होने वाला है. पेट में जलन रहने की आशंका है, इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन ही करें. जिन लोगों को अल्सर की समस्या है, वह इस दौरान सचेत रहें. वर्तमान समय में मन भटक सकता है, ऐसे में मेडिटेशन करना लाभकारी रहेगा. जो लोग अवसाद जैसी समस्याओं से घिरे हैं उनको डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. सप्ताह मध्य में हृदय रोगी सचेत रहें, जिन लोगों का ऑपरेशन हुआ है, वर्तमान समय में इंफेक्शन होने की आशंका है.


परिवार एवं समाज- घर में मेहमानों के आगमन से आकस्मिक व्यय का सामना करना पड़ेगा जो आपके बजट को भी प्रभावित कर सकता है. भाई-बहनों को आपकी वजह से कष्ट होने की आशंका है. पिता के स्वास्थ्य का आपको खास ध्यान रखना पड़ेगा. सप्ताह के शुरुआत में ही विवाह योग्य लोगों को रिश्ते मिल सकते हैं. पारिवारिक जीवन सुखद रहने वाला है. सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने वालों को भागीदारों का सहयोग प्राप्त होगा. नये सम्बन्ध आपको आगे बढ़ने में काफी मदद करेंगे. बच्चों को परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं. घर के लिए इलेक्ट्रॉनिक वस्तु खरीदने के लिए समय उपयुक्त है. मकान बनाने हेतु लोन के लिए अप्लाई करने वालों को शुभ सूचना मिल सकती है.


मीन राशि वालों के रिश्तों में शुक्र लाएंगे मधुरता, शुक्र करेंगे लाभ भाव से संचरण


कर्क राशि वालों के लिए शुक्र देव का परिवर्तन कराएंगें पेंडिंग कार्यों को पूरा, जानिए अपना राशिफल