द कपिल शर्म शो (The Kapil Sharma Show) में हर हफ्ते सेलेब्स अपनी फिल्म और वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए आते हैं. इस हफ्ते कपिल के शो में भोजपुरी सिनेमा के स्टार शो में आने वाले हैं. रविवार के एपिसोड में शो में रवि किशन (Ravi Kishan), आम्रपाली दुबे (Aamrapali), रानी चटर्जी (Rani chatterjee) और निरहुआ (Nirahua) आने वाले हैं. जिनके साथ कपिल की टीम ढेर सारी मस्ती करने वाली है. कपिल शर्मा की टीम हमेशा एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते नजर आती है मगर इस बार कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) ने सबके सामने कपिल की तारीफ कर डाली है. उनका कहना है कि अगर कपिल नहीं होंगे तो टीम में से बाकी लोग भी नहीं होंगे.

शो के प्रोमो में कृष्णा अभिषेक सपना बनकर आते बैं. वह रवि किशन के गाने पर डांस करते हुए एंट्री लेते हैं. वह रवि किशन के साथ उन्हीं के गाने पर खूब डांस करते हैं. उसके बाद कुछ जोक क्रैक करते हैं जिसके बाद हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाती है. हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है.

निरहुआ के नाम का उड़ाया मजाककृष्णा अभिषेक भोजपुरी एक्टर निरहुआ के नाम का मजाक उड़ाते हुए खुद को मीरहुआ कहते हैं. जब कपिल उनसे इसका मतलब पूछते हैं तो वो कहते हैं कि हर एपिसोड में मैरहुआ अर्चना पूरन सिंह रहुआ और कपिल तो रहुआ ही रहुआ और दोस्तों अगर ये नहीं रहुआ तो हम से कोई नहीं रहुआ. कृष्णा की ये बात सुनकर हर कोई जोर-जोर से हंसने लगता है.

शो में गेस्ट को हंसाने के लिए चंदन प्रभाकर आते हैं. वह सभी से कहते हैं कि उनके वेलकम के लिए खड़े होने की जरुरत नहीं है. आप सभी बैठे रहिए. इस पर कपिल उनका मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि आ गया गरीबों को अल्लू अर्जुन.

आपको बता दें शनिवार के एपिसोड में कपिल शर्मा के शो में सिंगर स्पेशल था. जिसमें केके, पलाश और शान आए थे. इस म्यूजिकल नाइट में सभी ने ढेर सारी मस्ती की.

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी ने बहन इशिता को लगाया नजर का टीका, दिखाई शादी की झलकियां

सिंगर शान ने सुनाया मजेदार किस्सा, बोले- क्रेन में लटकाकर पूरा शो कराया, इस कारण से खोला अपना यूट्यूब चैनल