Leo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए मार्च के नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.

बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 20-26 मार्च तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत नए रिश्ते जोड़ने और पुराने रिश्तों में खुशियां व प्रेम बढ़ाने वाली सिद्ध होगी. किसी प्रिय व्यक्ति से मुलाकात के योग बनेंगे. घर में किसी आत्मीय व्यक्ति के आगमन से प्रसन्नता और उत्सव जैसा माहौल रहेगा.
  • करियर और व्यवसाय में अनुकूलता बनी रहेगी. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों को किसी शुभ समाचार की प्राप्ति संभव है. उच्च शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयास सफल होंगे.
  • बीते समय से चल रहे अनपेक्षित खर्चों में कमी आएगी और आय के नए स्रोत बनेंगे. संचित धन में भी वृद्धि के योग हैं. व्यापारियों के लिए यह समय अत्यधिक शुभ और लाभकारी रहेगा. साथ ही, सरकारी मामलों में भी राहत मिलने के संकेत हैं.
  • रिश्तों की दृष्टि से यह सप्ताह अत्यंत शुभ सिद्ध होगा. अविवाहितों के जीवन में उनके 'ड्रीम पर्सन' की एंट्री हो सकती है. हाल ही में किसी के साथ हुई मित्रता प्रेम संबंध में परिवर्तित हो सकती है. पूर्व में स्थापित प्रेम संबंध और भी अधिक प्रगाढ़ होंगे.
  • परिवारजनों से अपेक्षित सहयोग प्राप्त होगा और वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. पति-पत्नी के संबधों में प्रगाढ़ता आएगी.

ये भी पढ़ें: Gemini Weekly Horoscope 2025: मिथुन साप्ताहिक राशिफल, उत्साह और आत्मविश्वास में वृद्धि होगीDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.