Gemini Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 20 से 26 अप्रैल 2025 तक का समय कई राशियों के लिए खास रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मिथुन राशि वालों के लिए नए सप्ताह के आने वाले सात दिन कैसे रहेंगे.
बात करें मिथुन (Mithun Rashi) की तो, यह राशिचक्र की तीसरी राशि है, जिसके स्वामी बुध हैं. ज्योतिष के अनुसार 24-30 अप्रैल 2025 तक का समय मिथुन राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फलदायी रहने वाला है. आइए जानते हैं मिथुन राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मिथुन राशि साप्ताहिक राशिफल (Mithun Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह की शुरुआत अत्यंत शुभ एवं मनचाही सफलता दिलाने वाली सिद्ध होगी. आपका कोई पुराना, अटका हुआ और बहुप्रतीक्षित कार्य पूर्ण हो सकता है.
- सेहत सामान्य बनी रहेगी और परिजनों के साथ संबंध मधुर रहेंगे. घर और बाहर, दोनों ही स्थानों पर आपको लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होने के कारण आपके भीतर उत्साह और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आपके विचारों में सकारात्मकता की प्रधानता रहेगी, और इसी सकारात्मक दृष्टिकोण के चलते आप लोगों के बीच लोकप्रिय बने रहेंगे.
- ऑफिस में आपके आगे बढ़कर कार्य करने की प्रवृत्ति की सराहना की जाएगी. यदि आप किसी क्षेत्र में रोजगार की तलाश में हैं, तो इस सप्ताह आपको मनचाहा अवसर मिल सकता है.
- आर्थिक दृष्टिकोण से भी यह सप्ताह अत्यंत लाभकारी रहेगा. आपकी वित्तीय स्थिति मजबूत बनी रहेगी. सप्ताहांत में आप कोई बड़ी डील कर सकते हैं. व्यवसाय विस्तार की योजनाएं फलीभूत होती दिखाई देंगी.
- प्रेम संबंधों में एक-दूसरे के प्रति आत्मीयता और समझ में वृद्धि होगी. आप पारिवारिक सुख और शांति का अनुभव करेंगे.
ये भी पढ़ें: गुरु गोचर 2025: 12 में से सिर्फ 4 राशियों को मिलेगा राजयोग का वरदान, बाकी के लिए बन रहा है 'विघ्न योग'!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.