Leo Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 2 से 8 मार्च 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे सिंह राशि वालों के लिए मार्च के नए सप्ताह के आने वाले 7 दिन कैसे रहेंगे.

बात करें सिंह (Singh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पांचवी राशि है, जिसके स्वामी सूर्य हैं. ज्योतिष के अनुसार 2-8 मार्च तक का समय सिंह राशि वालों के लिए उतार-चढ़ाव वाला रहेगा. आइए जानते हैं सिंह राशि का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

सिंह राशि साप्ताहिक राशिफल (Singh Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत में सिंह राशि वालों को अपनी सेहत और संबंध दोनों का खूब ख्याल रखने की जरूरत रहेगी. मौसमी या किसी पुरानी बीमारी के उभरने के कारण आपको शारीरिक और मानसिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. सेहत (Health) के बिगड़ने का आपके कामकाज पर सीधा असर पड़ सकता है.
  • हाथ में आए किसी बड़े अवसर के निकल जाने का कष्ट हो सकता है. सप्ताह के मध्य में अचानक प्रॉपर्टी से जुड़ी कोई बड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. नौकरी पेशा वालों को ऑफिस में सावधान रहने की जरूरत रहेगी. आपकी एक छोटी सी भूल आपकी प्रतिष्ठा पर आंच ला सकती है. आपको अपने दुश्मन (Enemy) से भी सतर्क रहना होगा.
  • प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं. किसी भी प्रकार का उतावलापन या फिर जरूरत से ज्यादा प्रेमी का निजी जीवन में दखल आपके बने-बनाए संबंध के बिगड़ने का कारण बन सकता है. वैवाहिक जीवन (Married Life) को सुखमय बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के भावनाओं की कद्र करें.

ये भी पढ़ें: Cancer Weekly Horoscope 2025: कर्क राशि वालों की झोली में आ सकती है बड़ी सफलता, पढ़ें साप्ताहिक राशिफलDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.