Firozabad News: फिरोजाबाद पुलिस को लगातार विकसित करने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस लाइन में 5 करोड़ से अधिक की लागत से अब तक बहुउद्देशीय हाल और विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण किया जा चुका है. अब पुलिस लाइन के भीतर पुलिस के वाहनों के लिए गैरेज बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. पुलिस लाइन की परिवहन शाखा में 2 करोड़ से अधिक की लागत से गैरेज बनाने का प्रस्ताव पास होने के बाद बजट जारी कर दिया गया है.
फिरोजाबाद पुलिस लाइन परिवहन शाखा में छोटे और बड़े वाहनों के लिए 20 गैरेज तैयार किए जाएंगे. इसको लेकर फिरोजाबाद पुलिस लाइन में पैमाइश का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. 2 करोड़ 3 लाख 70000 रुपए की लागत से बनने वाले गैरेज का नक्शा बनाकर भी तैयार हो गया है . पुलिस लाइन स्थित परिवहन शाखा कार्यालय के सामने गैरेज बनाने के लिए पैमाइश भी कर दी गई है.
आधुनिक रूप से तैयार किए जाएंगे गैरेजफिरोजाबाद पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर सुरेंद्र विक्रम सिंह के मुताबिक अब तक पुलिस लाइन में वहां खड़े करने के लिए गैरेज की व्यवस्था नहीं थी. लेकिन अब शासन द्वारा पुलिस लाइन में 20 गैरेज बनाने के लिए बजट जारी कर दिया गया है. वाहनों को खड़ा करने के लिए 10 छोटे और 10 बड़े गैरेज तैयार किए जाएंगे. इस निर्माण कार्य को आवास विकास परिषद द्वारा किया जाएगा.
गौरतलब है कि पुलिस बल ले जाने वाले वाहनों के लिए पुलिस लाइन में किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं थी. यह वाहन खुले में ही खड़े किए जाते थे. पुलिस लाइन के भीतर बनाई जा रहे हैं गैरेज आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होंगे. पुलिस के वाहनों को धोने की व्यवस्था भी गैरेज के भीतर की जाएगी. इसके लिए वाशिंग सिस्टम और प्रेशर भी लगाए जाएंगे.
हॉल और अतिथि गृह भी पुलिस लाइन में फिरोजाबाद पुलिस लाइन को लगातार विकसित किया जा रहा है. पुलिस लाइन में हाल ही में एडीजी आगरा जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा बहुउद्देशीय हॉल का भी लोकार्पण किया गया था. इस हाल को 3 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से बनाया गया था. पुलिस लाइन में विशिष्ट अतिथि गृह भी तैयार कराया गया है. 2 करोड़ 32 लाख रुपए की लागत से बने विशिष्ट अतिथि गृह का लोकार्पण आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार द्वारा किया गया था. आप पुलिस लाइन में परिवहन शाखा के लिए गैरेज का निर्माण शुरू किया जा रहा है.
(फिरोजाबाद से रंजीत गुप्ता की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- सुभासपा अपने दम पर लड़ेगी यूपी का यह चुनाव, ओम प्रकाश राजभर ने कर दिया ऐलान