Leo Monthly Horoscope: अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, साल का दूसरा महीना फरवरी है. जनवरी का महीना खत्म होने वाला है. ऐसे में सभी यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाला महीना उनके लिए क्या खास लेकर आया है. आइए जानते है सिंह राशि के जातकों के लिए फरवरी का महीना कैसा रहेगा. 


बिजनेस एंड वेल्थ



  • इस पुरे महीने सप्तम भाव शश योग रहेगा जिससे इस महीने में न्यू आइडियाज और इनोवेटिव प्लानिंग के दम पर बिजनेस में अच्छी तरक्की करेंगे.

  • 11 से 19 फरवरी तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे फैशन, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, वेब डिजाइनिंग जैसे बिजनेसेज में अच्छा फायदा रह सकता है.

  •  20 फरवरी से सप्तम भाव में बुध-शनि की युति रहेगी जिससे इस महीने कॉन्टेक्ट्स और कॉन्ट्रैक्ट्स दोनों पर आपकी अच्छी पकड़ रहेगी और ये व्यापार-धंधे में हितकारी रहेंगे.

  •  गुरू का सप्तम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे आपके बिजनस और प्रॉडक्ट की मार्केट वैल्यू बढ़ सकती है, बशर्ते मेहनत भरपूर की जाए.


जॉब एंड प्रॉफेशन




  • 12 फरवरी तक सूर्य का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे इस महीने काम में सबसे ज्यादा बिजी और सिन्सियर लोगों में आप हो सकते हैं.




  •  05 फरवरी से मंगल षष्ठ भाव में उच्च के होकर विराजित रहेगे जिससे इस महीने आपका बढ़ा हुआ कॉन्फिडेंस आपको जॉब मिलने में मदद करेंगा. 




  •  11 फरवरी से शुक्र का दशम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे जॉब में आपका बढ़िया काम और परिश्रम आपके प्रमोशन का जरिया बनेंगे.




  •  केतु की पाचवीं व नौवीं दृष्टि षष्ठ भाव व दशम भाव पर होने से प्रॉफेशन में आपकी वर्क क्वालिटी ऑथोरिटीज को अट्रैक्ट करेगी.




फैमिली लाइफ,लव लाइफ एंड रिलेशनशिप



  • 11 से 19 फरवरी तक षष्ठ भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे लव लाइफ शांति पूर्ण रह सकेगी, आपसी प्यार और वफा में इजाफा होगा.

  • 11 फरवरी से शुक्र-शनि का 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे किसी मिस अंडरस्टैंडिंग के कारण फैमिली में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, परिस्थिति को धैर्य से हैंडल किजिएगा.

  •  सप्तम भाव में शश योग रहेगा जिससे इस महीने में फैमिली लाइफ में सुधार के बाद आपको मेंटल पीस मिलेगा.


स्टूडेंट्स एंड लर्नर्स



  • 04 फरवरी तक मंगल-गुरू का परिवर्तन योग व गुरू की नौवीं दृष्टि पंचम भाव पर होने से इस महीने में आपके एजुकेशनल एक्स्ट्रा एफर्ट्स साल में बड़ी सक्सेस के लिए वरदान बन सकते हैं.

  • 10 फरवरी तक गुरू-शुक्र का नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे कॉन्फिडेंस बढ़ाने और अच्छे रिजल्ट्स की गारंटी के लिए रेगुलरली एक स्टडी टाइम टेबल फॉलो करना चाहेंगे, ये सोच सही है.

  • शनि की तीसरी दृष्टि गुरू पर होने से स्कूल एजुकेशन वाले स्टूडेंट्स अपनी पढाई करते हुए अधिक दिखेंगे. 


हेल्थ एंड ट्रेवल



  • 11 फरवरी से शुक्र अष्टम भाव से 3-11 का सम्बध रहेगा जिससे ट्रैवलिंग की बात करें तो जॉब के काम से आपको दूसरे शहर जाना पड़ सकता है.

  • 13 फरवरी से सूर्य-राहु का 2-12 का सम्बध व केतु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से पूरे महीने आपको हर वक्त घर में किसी के बीमार होने का डर सताएगा और आप एक्स्ट्रा हेल्थ कॉशियश रहेंगे.


उपाय-


09 फरवरी मौनी अमावस्या परः- नहाने के पानी में गंगाजल की बूंदे और गुलाब की पंखुड़ियां डालकर स्नान करें. ऐसा करने से आपके अपने भाई बहनों के साथ रिश्तों में और भी ज्यादा सुधार होगा. इसके साथ ही आपको ऐसा करने से मित्रों से भी लाभ प्राप्त होगा. 10 फरवरी गुप्त नवरात्रा परः- स्कंदमाता की उपासना करते हुए ऊँ हृ क्लीं स्वमिन्यै नमः मंत्र की एक माला का जाप कर साथ ही दुर्गा सप्तषती का पाठ करने से मां श्रेष्ठ फल प्रदान करती है. 14 फरवरी सरस्वती जंयती और बसंत पंचमी परः- माता सरस्वती का पूजन कर श्वेत रेशमी वस्त्र चढ़ाएं तथा कन्याओं को दूध से बनी मिठाई खिलाएं.