Lakshmi Panchami Date 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र महीने के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को रंग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. इसे श्री पंचमी और श्री व्रत के नाम से भी जाना जाता है. यह व्रत धन की देवी माता लक्ष्मी को समर्पित है. 


इस बार लक्ष्मी पंचमी का पर्व 12 अप्रैल, शुक्रवार के दिन मनाया जाएगा. इस दिन किए गए कुछ उपाय बहुत फलदायी होते हैं. इन उपायों से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं. जानते हैं इन उपायों के बारे में



मां लक्ष्मी को ऐसें करें प्रसन्न 



  • लक्ष्मी पंचमी के दिन लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर इस पर माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की प्रतिमा स्थापित करें और उनकी एक साथ पूजा करें. इन्हें हल्दी की गांठ अर्पित करने से धन वृद्धि के योग बनते हैं.

  • मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए इस दिन पीली कौड़ी के उपाय बहुत लाभकारी माने जाते हैं. मां लक्ष्मी की मूर्ति के सामने कौड़ियों को रखकर शाम को इनकी पूजा करें. इन्हें अलग-अलग कर पोटली में बांध दें. एक पोटली को तिजोरी में और दूसरी को अपनी जेब में रख लें. इससे आर्थिक तंगी दूर होती है.

  • 11 कौड़ियों को केसर या हल्दी के घोल में भिगोकर लाल कपड़े में बांधकर घर या दुकान या ऑफिस में स्थित तिजोरी में रखने से धन संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं.

  • मां लक्ष्मी को सफेद और दूध से बनी चीजें बहुत पसंद हैं. इस दिन पूजा के बाद माता लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई जैसे खीर,बर्फी,मखाने की खीर जैसी चीजों का भोग लगाना चाहिए.  इसे छोटी-छोटी 7 कन्याओं में बांट दें. इससे मां लक्ष्मी जल्द प्रसन्न होती हैं.

  • इस दिन गौ सेवा करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. लक्ष्मी पंचमी के दिन गाय को ताजी रोटी खिलानी चाहिए और उसकी सेवा करनी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न होती हैं. इस दिन गाय की पूजा से 36 करोड़ देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.

  • लक्ष्मी पंचमी की शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाना चाहिए. इससे माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है और जीवन में धन आगमन के योग बनने लगते हैं.

  • इस दिन किसी निर्धन व्यक्ति या ब्राह्मण को दान जरूर देना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी मां की विशेष कृपा बनी रहती है. मां लक्ष्मी की कृपा से जीवन में सारी सुख-सुविधाओं की प्राप्ति होती है.


ये भी पढ़ें


हर अमीर व्यक्ति में होती हैं ये 5 आदतें, खूब कमाते हैं धन


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.