Kumbh Rashifal May 2024: कुंभ राशि वालों के लिए मई 2024 का महीना बढ़िया रहने वाला. बिजनेस में सफलता मिलेगी. विवादों से दूर रहें और किसी के बहकावे में न आएं. वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें. आइए विख्यात ज्योतिष (Astrologer) से जानते हैं कुंभ राशि वालों के नौकरी, बिजेनस, शिक्षा, यात्रा, सेहत, प्रेम और परिवार के मामले में कैसा रहेगा मई का महीना.


कुंभ राशि मई 2024 मासिक राशिफल (Aquarius May 2024 Horoscope)


व्यापार और धन (Business and Wealth Horoscope): महीने की शुरुआत से 13 मई तक सूर्य का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा, जिससे बिजनसमैन को महीने के शुरुआत में सफलता मिल सकती है. शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से कारोबार में जबरदस्त फायदा हो सकता है.

 

10 से 18 मई तक पराक्रम भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे कड़ी मेहनत करेंगे और उनको बिजनस में सफलता मिलेगी. मजबूत और अच्छी रहेगी आर्थिक स्थिति. लाभ होगा और वो अपने खर्चों को पूरी तरह से कंट्रोल में रख पाएंगे. 10 मई से बुध का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे आपको सलाह दी जाती है कि हाथ आए हुए और मिलने वाले अवसरों का फायदा उठाएं और बेहतर धन कमाएंगे. 

 

नौकरी-पेशा (Job and Career Horoscope): गुरु की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑफिस के काम को लेकर लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा से आपको मिलेजुले फल की प्राप्ति हो सकती है. द्वितीय भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष रहेगा जिससे किसी के बहकावे में आने और किसी का उपहास करने से बचें.

 

शनि की दशवी दृष्टि दशम भाव पर होने से महीने के मध्य में ऑफिस में किसी के विवाद में टांग न अड़ाएं नहीं तो आपको परेशानी या अपमान का सामना करना पड़ेगा. 14 मई से सूर्य की सातवीं दृष्टि दशम भाव पर होने से ऑफिस में सीनियर का पूरा सहयोग मिलेगा, जिससे काम में आपका अच्छा प्रदर्शन रहेगा जो विरोधियों के सीने में जलन पैदा कर सकते हैं.

 

पारिवारिक और प्रेम जीवन (Family and Love Life Horoscope): शनि की सातवीं दृष्टि सप्तम भाव पर होने से जीवनसाथी को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इसलिए न केवल उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें बल्कि उनके साथ उचित व्यवहार भी करें. 18 मई तक शुक्र का सप्तम भाव से नवम-पंचम राजयोग रहेगा जिससे सिंगल्स को नया पार्टनर मिल सकता है और लाइफ में कुछ नए अनुभव होंगे. 19 मई से शुक्र चतुर्थ भाव में स्वगृही होकर मालव्य योग और शंख योग बनाएंगे, जिससे पॉजिटिव वाइब्स आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत करेगा.

 

स्टूडेंट्स और शिक्षार्थी (Students and Learners Horoscope): मंगल की चौथी दृष्टि पंचम भाव पर होने से यदि आप परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं या फिर आपको रोजी-रोजगार की तलाश है तो आपको मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है. 10 से 18 मई तक तृतीय भाव में बुध-शुक्र का लक्ष्मीनारायण योग रहेगा जिससे स्टूडेंट्स को बेस्ट रिजल्ट के लिए रिवीजन और तैयारी अच्छी रखनी चाहिए. गुरु का पंचम भाव से 2-12 का सम्बध रहेगा जिससे खेल से जुड़े लोगों को अप्रत्याशित परिणाम मिलेंगे.

 

स्वास्थ्य और यात्रा (Health & Travel Horoscope): राहु की पाचवीं दृष्टि षष्ठ भाव पर होने से आप अपने किसी प्रिय के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे. गुरु की पाचवीं दृष्टि अष्टम भाव पर होने से किसी छोटी फैमिली ट्रिप पर जाकर परिवार को खुशी दे सकते हैं. द्वितीय भाव में मंगल-राहु का अंगारक दोष बन रहा है जिससे वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय बना हुआ है.

 


कुंभ राशि वालों के लिए उपाय (Aquarius Rashi May 2024 Upay)

 


10 मई अक्षय तृतीया पर- रुद्राभिषेक कराना और सुंदरकांड का पाठ कराना बेहद शुभ होगा. गरीबों को भोजन कराएं और मिट्टी के बर्तन में जितनी शक्ति हो उन चीजों को भरकर दान करें. अक्षय तृतीया पर आप लोहे के सामान की खरीदारी करें. वाहन भी खरीद सकते हैं.