Janmashtami 2022 Lucky Zodiac: हर साल भाद्रपक्ष के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. देश के कुछ हिस्सों में जन्माष्टमी का त्योहार आज मनाया जा रहा है, लेकिन कुछ लोग 19 अगस्त को भी जन्माष्टमी मनाएंगे. जन्माष्टमी के दिन कुछ खास दुर्लभ योग (Janmashtami 2022 Shubh Yog) बन रहे हैं.
18 अगस्त को वृद्धि और ध्रुव योग बनने से जन्माष्टमी का महत्व और बढ़ गया है. मान्यता है कि इस योग में पूजन से भक्तों को विशेष लाभ मिलते हैं. इन दोनों शुभ योग का लाभ सभी जातकों को मिलेगा लेकिन दो राशियों पर इसका खास प्रभाव पड़ने वाला है. आइए जानतें हैं कौन सी हैं वो दो भाग्यशाली राशियां जिन पर आज कृष्ण भगवान की कृपा बरसने वाली है.
मिथुन को होगा धन लाभ
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहद शुभ है. वृद्धि और ध्रुव योग के प्रभाव से आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. आपको कमाई के कई नए अवसर मिलेंगे. किसी पैतृक संपत्ति से भी आपको लाभ हो सकता है. नए निवेश भी आपको आकर्षित कर सकते हैं.
सिंह राशि को करियर में तरक्की
इन दोनों शुभ योग से सिंह राशि वालों को करियर में तरक्की मिलने वाली है. कार्यक्षेत्र में आप सफल होंगे. कारोबार और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के लिए यह शुभ योग बहुत लाभदायक रहने वाला है. कोई नया काम करने की सोच रहे थे तो आज या कल में शुरू कर सकते हैं. यह दोनों दिन आपके लिए बहुत मंगलकारी रहने वाले हैं.
Numerology: अभिनय में माहिर होते हैं इस मूलांक में जन्मे लोग, कला के क्षेत्र में पाते हैं सफलता
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.