Monthly Horoscope September 2023: आर्थिक राशिफल की दृष्टि से सितंबर का महीना कुछ राशि के लोगों के लिए विशेष होने जा रहा है. सितंबर में ग्रहों की चाल में होने वाला परिवर्तन आपकी आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने जा रही है. सितंबर के पहले सप्ताह में दो ग्रह गुरु और शुक्र की स्थिति में बड़ा परिवर्तन होने जा रहा है. आर्थिक गतिविधियों को प्रभावित करने में इन दोनों ही ग्रहों की भूमिका ज्योतिष में महत्वपूर्ण मानी जाती है.

4 सितंबर को मेष राशि में राहु के साथ गोचर रहे गुरू वक्री (Jupiter Retrogret 2023) होने जा रहे हैं. इसके साथ ही इसी दिन शुक्र कर्क राशि में वक्री से मार्गी (Shukra Margi 2023) हो रहे हैं. ज्योतिष में गुरु को जहां सोर्स ऑफ इनकम, उच्च पद, शिक्षा, एडमिनिस्ट्रेशन आदि का कारक माना गया है. वहीं शुक्र को लग्जरी लाइफ, मनोरंजन, शेयर बाजार आदि का कारक माना गया है. सितंबर (September 2023) का महीना मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह , कन्या राशि समेत सभी राशियों के लिए कैसा रहने वाला है, आइए जानते है मासिक आर्थिक राशिफल (Masik Arthik Rashifal 2023)-

आर्थिक राशिफल (September Finance Horoscope 2023)
राशि नाम आर्थिक स्थिति ध्यान देने योग्य बात
मेष (Aries) इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति सुधर सकती है. नए ऑर्डर मिल सकते हैं. लेने-देन में जल्दबाजी न करें.
वृषभ (Taurus) फंड लॉस को कम करने के प्रयास करने होंगे, सुधार के लिए कुछ ऐसे समझौते करने पड़ सकते हैं, जो आप मन से नहीं चाहते हैं. आंख बंद कर किसी पर भरोसा न करें.
मिथुन (Gemini) निवेश में सावधानी बरतें. बिना योजना के कोई कार्य न करें. विदेश से लाभ प्राप्त हो सकता है. कर्ज न दें और न लेने का प्रयास करें.
कर्क (Cancer) आपकी आय में सुधार हो सकती है और वित्तीय स्थिति मजबूत हो सकती है. आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी. बैलेंस सीट को ठीक रखें, नहीं तो परेशानी आ सकती है.
सिंह (Leo) खर्चों को नियंत्रित करने का प्रयास करें और भविष्य को ध्यान में रख सुरक्षित निवेश करें. ऑनलाइन लेने-देन में सावधानी बरतें और सिक्योरिटी गाइडलाइन का पालन करें.
कन्या (Virgo) आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सकती है, लेकिन खर्चों में कमी न कर पाने के कारण मन अशांत रहेगा. किसी प्रकार का लोन या कर्ज न लें. समय का इंतजार करें.
तुला (Libra) धन का निवेश सोचे समझे करें. लाभ और हानि की स्थिति का भी सही ढ़ंग से आंकलन कर लें. बैंक बैलेंस में कमी आ सकती है, बचत पर फोकस करें.
वृश्चिक (Scorpius) वित्तीय स्थिति मजबूत रहेगी, लेकिन अचानक आने वाले खर्चे परेशान कर सकते हैं. छोटी-छोटी बचत पर ध्यान दें. काम की शर्त पर सेहत को नजरअंदाज न करें.
धनु (Sagittarius) निवेश करते समय सतर्क रहें. आय और व्यय संतुलित करें. दूसरों के कर्ज देने से बचें.
मकर (Capricornus) वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकती है. बचत का लाभ मिलेगा. किसी पॉलसी को लेने का मन बना सकते हैं. बिना जानकारी और राय के निदेश न करें.
कुम्भ (Aquarius) निवेश और व्ययों पर ध्यान दें, और वित्तीय प्रबंधन में सावधानी बरतें. जरा सी चूक हानि का सबब बन सकती है. नई ईएमआई शुरू करने से बचें. 
मीन (Pisces) आपकी आय में सुधार हो सकता है, लेकिन खर्चों पर नियंत्रण करना होगा. अधिक लग्जरी लाइफ की तरफ न भागें. कर्ज लेकर कोई नया कार्य न करें.

यह भी पढे़ं- September Rashifal 2023: सितंबर की लकी राशियां, इन 5 राशियों की खुल सकती है लॉटरी