Lucky Zodiac Signs in 2024: साल 2024 की शुरुआत होने में बस कुछ दिन बाकी हैं. आने वाला साल में गुरु के प्रभाव से केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने वाला है. देवगुरु बृहस्पति 1 मई, 2024 को दोपहर 12 बजकर 59 मिनट पर वृषभ राशि में गोचर करेंगे. गुरु के गोचर से साल 2024 में केंद्र त्रिकोण राजयोग बनने वाला है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. हालांकि 3 राशि वालों को केंद्र त्रिकोण राजयोग अपार धन और सुख दिलाने वाला है. जानते हैं इन राशियों के बारे में.
मेष राशि (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग बहुत शुभ रहने वाला है. इसके प्रभाव से मेष राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. आपको करियर-कारोबार में खूब लाभ होगा. आपके सारे रुके हुए काम पूरे होंगे. इस राशि के लोगों को किस्मत का साथ मिलेगा. आपके जीवन में खुशियां आएंगी. इस राशि के लोगों की रुचि धर्म-कर्म में बढ़ेगी. साल 2024 में आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. शुभ राजयोग के प्रभाव से आप नई गाड़ी, घर या प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं. साल 2024 में सफलता आपके कदम चूमेगी.
मिथुन राशि (Gemini)
केंद्र त्रिकोण राजयोग के शुभ प्रभाव से मिथुन राशि के जातकों को खूब लाभ प्राप्त होगा. आपके कारोबार में वृद्धि होगी. साथ ही जॉब में भी प्रमोशन मिल सकता है. मिथुन राशि के जातकों के आय में वृद्धि होगी. आपके आय के नए मार्ग भी बनेंगे. आपको रुका हुआ धन भी प्राप्त हो सकता है. कारोबार में भी जमकर मुनाफा होगा. आपको निवेश से लाभ मिल सकता है. इस राशि के जातकों को भाग्य का साथ मिलेगा. आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे.
सिंह राशि (Leo)
सिंह राशि के जातकों को केंद्र त्रिकोण राजयोग से बहुत लाभ मिलेगा. साल 2024 आपके लिए कई खुशियां और सफलताएं लेकर आया है. आपको ढेर सारी परेशानियों से राहत मिलेगी. आप किसी धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. छोटी या बड़ी यात्राओं पर जाने का योग बनेगा. केंद्र त्रिकोण राजयोग के प्रभाव से सिंह राशि के लोगों को धन-दौलत का लाभ होगा. इस राजयोग के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. आप करियर में खूब प्रगति करेंगे.
ये भी पढ़ें
साल का आखिरी महीना इन 5 राशियों के लिए बेहद फलदायी, दिसंबर देगा शुभ परिणाम
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.