Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam: धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शिव के अश्रुओं से मानी गई है. माना जाता है कि जो लोग रुद्राक्ष धारण करते हैं, उनके ऊपर भगवान शिव की विशेष कृपा रहती है. रुद्राक्ष धारण करने के कई फायदे हैं, लेकिन रूद्राक्ष धारण करने से पहले इससे जुड़े नियमों को जानना बेहद आवश्यक होता है, नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव भी जीवन पर पड़ सकता है. यहां जानिए रूद्राक्ष धारण करते समय किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए.

  • रुद्राक्ष धारण करते समय भगवान भोलेनाथ जी के मंत्र ऊं नमः शिवाय का जाप जरूर करें. 
  • हमेशा स्नान के बाद ही रुद्राक्ष धारण करना चाहिए.
  • इस बात का ध्यान रखें कि एक व्यक्ति द्वारा धारण किया गया रुद्राक्ष, कभी भी दूसरा व्यक्ति धारण ना करे.
  • इस बात का खास ख्याल रखें कि धारण की जाने वाली रुद्राक्ष की माला विषम संख्या में हो.
  • इस बात का ध्यान रखें कि माला 27 मनकों से कम की नहीं होनी चाहिए.
  • रुद्राक्ष को धागे के अलावा चांदी या फिर सोने में जड़वाकर भी धारण कर सकते हैं.
  • रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को हमेशा मांस-मदिरा और नशीली चीजों के सेवन से बचना चाहिए.
  • रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में धारण नहीं करना चाहिए. बल्कि लाल या पीले रंग के धागे धारण करना शुभ माना जाता है.
  • रुद्राक्ष बेहद पवित्र माना जाता है, इसलिए ध्यान रखें कि कभी भी इसे अशुद्ध हाथों से न छुएं.
  • प्रातःकाल रुद्राक्ष को धारण करते समय तथा रात में सोने के पहले रुद्राक्ष उतारने के बाद रुद्राक्ष मंत्र तथा रुद्राक्ष उत्पत्ति मंत्र का नौ बार जाप करना चाहिए.
  • यदि आप रुद्राक्ष की माला बनवा रहे हैं तो हमेशा ध्यान रखें कि विषम संख्या में ही रुद्राक्ष धारण करें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

ये भी पढ़ें:- Vastu Tips for Kitchen: भूलकर भी ना डालें गर्म तवे पर पानी, नहीं तो हो सकता है अनर्थ

Vastu Tips: लक्ष्मी की कृपा से घर में होगा सुख-समृद्धि का वास, फॉलो करें वास्तु के ये आसान से उपाय