Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Live: सुहागिनों का इंतज़ार ख़त्म, आसमान में दिखा चांद

Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Today Live: करवा चौथ आज 10 अक्टूबर 2025 को मनाया जा रहा है. जानें आज चांद किस समय निकलेगा? दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ और अन्य शहरों का लाइव चंद्र उदय समय.

Hirdesh Kumar Singh Last Updated: 10 Oct 2025 10:05 PM

बैकग्राउंड

Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Today Live: सुहागिनों के सबसे बड़े पर्व करवा चौथ पर चांद के दर्शन का पल हर महिला के लिए सबसे पवित्र और रोमांचक होता है....More

Karwa Chauth 2025 Live: देशभर में संपन्न हुआ प्रेम और आस्था का पर्व

अब पूरे देश में करवा चौथ 2025 का व्रत संपन्न हो गया है. महिलाओं ने चंद्रमा को अर्घ्य देकर अपने पति की दीर्घायु और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. हर आंगन दीपों की रोशनी से चमक रहा है. यह रात प्रेम, आस्था और समर्पण का प्रतीक बन गई है.