करवाचौथ 2018: देशभर में आज करवाचौथ का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. कई इलाकों में अविवाहित लड़कियां भी इस व्रत को रखती हैं ताकि उन्हें अच्छा वर मिले. इस त्यौहार के लिए महिलाएं और लड़कियां पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैं. पर्व के दिन एक खास तरह का उल्लास परिवार में रहता है.
ये व्रत बहुत कठिन होता है क्योंकि इस दिन महिलाएं पूरी तरह से निर्जला रहती हैं. ना तो वे जल लेती हैं और ना ही अन्न ग्रहण करती हैं. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए इस कठिन व्रत को रखती हैं. आजकल कई पुरुष भी ये व्रत रखने लगे हैं.
हर साल पवित्र कार्तिक माह में आने वाला ये त्यौहार पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक है. इस साल चांद शाम में करीब 7.58 बजे निकलेगा. इस बार करवाचौथ की पूजा शाम 5:40 बजे से लेकर 6:50 बजे के बीच में किया जा सकता है. पूजा करने के बाद शाम में 7.58 बजे चांद को देख कर व्रत को खोला जा सकता है. इस वक्त पति अपनी पत्नी को पानी पिलाएंगे और कुछ मीठा खिला कर व्रत खुलवाएंगे.
यह भी पढ़ें-
एनसीपी छोड़ने वाले तारिक अनवर ने थामा कांग्रेस का हाथ, राहुल गांधी ने कराई वापसी
जम्मू-कश्मीर: ग्रेनेड हमले में CISF जवान शहीद, पत्थरबाजी में घायल एक अन्य जवान ने तोड़ा दम
देखें वीडियो-