Kaal Bhairav Jayanti Upay: आज 5 दिसंबर को काल भैरव जयंती मनाई जा रही है. इस दिन भगवान शिव के रुद्र रूप काल भैरव की पूजा की जाती है. यह मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन मनाई जाती है. इस दिन को कालाष्टमी भी कहते हैं. काल भैरव की पूजा रात्रि काल में की जाती है. मान्यता है कि काल भैरव जयंती के दिन काल भैरव की पूजा करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं. इस दिन राशि के अनुसार किए उपायों से तरक्की के मार्ग खुलते हैं.

मेष राशि  (Aries)

आज के दिन मेष राशि के जातकों को भोलेनाथ को गुड़ और दही अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही भगवान शिव के मंत्रों का जाप करना भी आपके लिए उत्तम रहेगा.

वृषभ राशि (Taurus) 

वृषभ राशि के जातकों को आज के दिन शंकर भगवान की उपासना के समय दही, शकर, चावल और सफेद चंदन अर्पित करना चाहिए. इससे आपके तरक्की के रास्ते खुलेंगे.

मिथुन राशि (Gemini) 

मिथुन राशि के जातकों को  भैरव जयंती के दिन भगवान शिव को गन्ने का रस अर्पित करना चाहिए. पूजा के समय बेलपत्र अवश्य चढ़ाएं और महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें.

कर्क राशि (Cancer) 

कर्क राशि के लोगों को इस दिन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करना चाहिए और इस समय शिवलिंग पर घी अर्पित करें. इसके साथ शिवलिंग कच्चा दूध और दही भी चढ़ाएं. 

सिंह राशि (Leo) 

सिंह राशि के जातकों को जल में गुड़ मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते रहें. इससे शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.

कन्या राशि (Virgo) 

भगवान शिव की उपासना के समय कन्या राशि के जातकों को महादेव को भांग और पान अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही शिव जी को बेलपत्र और पंचफल चढ़ाने से भी आपको लाभ होगा.

तुला राशि (Libra) 

तुला राशि के जातकों को इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करते समय वे दही, शहद और इत्र का प्रयोग जरूर करें. साथ ही इस दिन भगवान शिव के सहस्रनाम स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.

वृश्चिक राशि (Scorpio) 

भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए वृश्चिक राशि के जातकों को काल भैरव जयंती पर शिवलिंग का पंचामृत से अभिषेक करना चाहिए. साथ ही इस शुभ अवसर पर रुद्राष्टक स्तोत्र का पाठ जरूर करें.

धनु राशि (Sagittarius)   

इस राशि के लोग महादेव की उपासना के समय दूध में हल्दी मिलाकर शिवजी का अभिषेक करें और उन्हें बेसन से बनी मिठाई का भोग लगाएं. इस उपाय को करने से भोलेनाथ की कृपा प्राप्त होती है.

मकर राशि (Capricorn) 

मकर राशि के जातकों को आज के दिन जल से भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए और उन्हें नीले रंग का फूल अर्पित करना चाहिए. इस दौरान घी का दीपक भी जलाना शुभ होता है.

कुंभ राशि (Aquarius) 

कुंभ राशि के जातकों को काल भैरव जयंती पर जल में सफेद तिल मिलाकर शिवजी का अभिषेक करना चाहिए. इस दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जाप जरूर करें.

मीन राशि (Pisces)

काल भैरव जयंती के शुभ अवसर पर मीन राशि के जातकों के लिए दूध में केसर मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करना लाभदायी होता है. साथ ही शिव तांडव स्तोत्र का पाठ भी करें.

ये भी पढ़ें

धनु राशि में बुध के वक्री होने से बिगड़ेंगे इन राशियों के रिश्ते, बढ़ेंगी गलतफहमियां

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.