Job Promotion Astrology: सालभर मेहनत करने के बाद हर नौकरी-पेशा वालों की यह इच्छा रहती है कि नौकरी में उसका प्रमोशन या इंक्रीमेंट हो. लेकिन जब ऐसा नहीं होता तो इससे काम के प्रति मनोबल कम होता है और मानसिक परेशानी बढ़ जाती है.


अगर आपके साथ भी ऐसा होता है कि मेहनत का फल नहीं मिलता और करियर में तरक्की नहीं हो रही तो इसका कारण कुंडली में ग्रहों की अशुभ स्थिति हो सकती है.


क्यों आती है प्रमोशन में परेशानी


ज्योतिष के अनुसार कुंडली के दशम भाव का संबंध कर्म और नवम भाव संबंध भाग्य से होता है. आपकी नौकरी कैसी रहती है, व्यापार कैसा चलेगा, नौकरी में सफलता मिलेगी या नहीं यह सभी इन्हीं भावों से पता चलता है.


कुंडली के दशम भाव में जो ग्रह विराजमान होते हैं, उसी के आधार पर करियर में तरक्की या परेशानी मिलती है. साथ ही इस भाव का स्वामी यदि कमजोर हो तो प्रमोशन में परेशानी आती है. ऐसे में ज्योतिष के अनुसार नौकरी में प्रमोशन के लिए ग्रहों से संबंधित उपाय करने चाहिए.


नौकरी में तरक्की या जॉब में प्रमोशन से संबंधित उपाय के लिए 19 मई 2024 का दिन भी बहुत शुभ है. क्योंकि इस दिन वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की मोहिनी एकादशी है और साथ ही इस दिन वृषभ राशि में सूर्य, शुक्र और गुरु समेत कई ग्रहों की युति बनेगी, जिससे शुक्रादित्य योग और लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होगा.



  • मोहिनी एकादशी पर प्रमोशन के लिए उपाय: 19 मई को मोहिनी एकादशी पर भगवान श्रीहरि की पूजा करें. भगवान को माखन-मिश्री का भोग लगाकर 'ऊँ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का जाप करें.

  • 19 मई का दिन है खास: इस दिन वृषभ राशि में शुक्र का गोचर होगा, जहां गुरु पहले ही विराजमान हैं. वहीं 14 मई को सूर्य भी वृषभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. ऐसे में 19 मई को वृषभ राशि में शुक्र के गोचर करने से जहां सूर्य-शुक्र की युति से शुक्रादित्य योग बनेगा. वहीं गुरु और शुक्र की युति के संयोग से गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. ज्योतिष में इन योगों को बहुत शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें: Job Astrology: ऑफिस में सभी करें आपके काम की तारीफ, बॉस भी रहे प्रसन्न तो इस ग्रह को रखें शुभ



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.