IPL 2024 CSK vs GT: आज यानी 26 मार्च को आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला होगा.


आज का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा. खास बात यह है कि चेन्नई सुपर किंग्स जहां पिछले साल की विजेता टीम है,


वहीं गुजरात टाइटंस भी पिछले साल की उपविजेता रही है. ऐसे में आज इन दोनों टीम के बीच मुकाबला होगा.


मंगलवार, 26 मार्च को चैन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला आईपीएल का यह सातवां मैच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा और चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.


आज इन दोनों टीमों में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह काफी हद तक खिलाड़ियों की मेहनत, मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन और ग्रह-नक्षत्रों की चाल पर भी निर्भर करता है.


आइये जानते हैं आज जब दोनों टीमें मैदान में उतरेंगी, तब ग्रह-नक्षत्रों की चाल कैसी रहने वाली है.  


आज ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति 


हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आज का दिन बहुत ही खास है. क्योंकि आज 26 मार्च से ही चैत्र महीने की शुरुआत हुई है.


साथ ही आज कई शुभ योग बने हैं, जिससे कि आज के दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है.


ज्योतिष के अनुसार आज 26 मार्च को ध्रुव योग, द्विपुष्कर योग, हस्त नक्षत्र का संयोग बना है. ये ग्रह नक्षत्र बहुत ही शुभ फलदायी माने जाते हैं.


मंगल ग्रह का संबंध खेल से


खेल या स्पोस्ट्स में सफलता के लिए व्यक्ति के शारीरिक गठन, फिटनेस, क्षमता आदि पर फोकस किया जाता है.


लेकिन इसी के साथ ज्योतिष में विशेष रूप से मंगल ग्रह को खेल का कारक ग्रह माना गया है.


खेल या स्पोर्ट्स में सफलता के लिए कुंडली में मंगल की स्थिति का मजबूत होना आवश्यक होता है.


फिलहाल मंगल ग्रह कुंभ राशि में हैं और 23 अप्रैल तक इसी राशि में रहेंगे, इसके बाद मीन राशि में चले जाएंगे.


ज्योतिष के अनुसार मंगल जब कुंभ राशि में होते हैं अधिक ऊर्जा प्रदर्शित करते हैं. इस राशि में रहकर मंगल ग्रह अनुकूल फल देते हैं.


कुंभ जोकि शनि के स्वामित्व की राशि है और शनि न्यायप्रधान देव हैं और मेहनत का फल देते हैं.


फिलहाल देखना यह है कि कुंभ राशि में रहकर मंगल किस टीम के लिए मंगलकारी साबित होंगे और ग्रह-नक्षत्रों की चाल किस टीम के लिए शुभ साबित होगी.


चेन्नई और गुजरात में किसका पलड़ा भारी?


चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंटस दोनों ही बेहतर टीमें है. चेन्नई सुपर किंग्स जहां कई बार विजेता रहकर आईपीएल में रिकॉर्ड बना चुकी है.


वहीं गुजरात टाइटंस भी मुंबई इंडियंस के खिलाफ हारी हुई बाजी जीत चुकी है.


लेकिन आज के मैच की बात करें तो दोनों टीमों का पलड़ा भारी है और दोनों टीमें पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली है.


ये भी पढ़ें: IPL 2024: CSK के तीन गेम चेंजर खिलाड़ियों का जानें अंक ज्योतिष से स्वभाव, पल भर में पलट देते हैं बाजी!



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.