Budh Gochar 2025: तुला राशि (Libra Horoscope) के जातकों के लिए इस समय सूर्य 11th हाउस के स्वामी होकर 12th हाउस में स्थित हैं. इसका असर आपके भाई-बहन, करियर, परिवार, स्वास्थ्य, व्यापार और शिक्षा पर देखने को मिलेगा.

1. भाई-बहन और सहयोग (Siblings & Support for Libra)

  • भाई-बहनों का भरपूर साथ मिलेगा.
  • आप हर मुश्किल परिस्थिति का सामना डटकर करेंगे.

2. करियर और कार्यक्षेत्र (Career for Libra)

  • कार्यक्षेत्र में आपके काम की सराहना होगी.
  • उच्च अधिकारियों का सहयोग प्राप्त होगा.

3. पारिवारिक जीवन (Family Life for Libra)

  • परिवार के सदस्यों की कंपनी का आनंद लेंगे.
  • घरेलू वातावरण सुखद और सहयोगी रहेगा.

4. स्वास्थ्य (Health for Libra)

  • इस समय विशेष रूप से अपनी सेहत का ध्यान रखें.
  • तनाव और थकान से बचने की कोशिश करें.

5. व्यापार (Business for Libra)

  • बिजनेस में कुछ जटिलताओं का सामना करना पड़ सकता है.
  • कठिनाइयों के बावजूद आगे बढ़ने में सफल होंगे.

6. शिक्षा (Education for Libra)

  • स्टूडेंट्स किसी अजीब-सी पशोपेश में रह सकते हैं.
  • मन को स्थिर करके पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत होगी.

तुला राशि के लिए उपाय (Remedies for Libra)

  • रविवार के दिन काले कुत्ते या काली गाय को रोटी खिलाएं.
  • साथ ही काली चिड़िया को दाना डालें.
  • यह उपाय सूर्य से संबंधित समस्याओं को दूर करेगा.

तुला राशि के जातकों के लिए यह समय परिवार और करियर में सकारात्मक रहेगा. हालांकि व्यापार और शिक्षा में कुछ चुनौतियां आ सकती हैं. उपाय करने से ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव कम होगा और सफलता की राह आसान बनेगी. पार्टनर के साथ प्रेम से बर्ताव करें. ये समय आपके रवैया को समझने का है. इस दौरान किसी भी तरह की गलत चीजों से दूर रहें. 

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यताजानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.