Budh Gochar 2025: मेष राशि (Aries Horoscope) के जातकों के लिए इस समय सूर्य 5th हाउस के लॉर्ड होकर 6th हाउस में विराजमान हैं. इसका प्रभाव जीवन के हर क्षेत्र पर दिखाई देगा—शिक्षा, प्रेम, परिवार, करियर और व्यवसाय सभी में नए अवसर मिलेंगे. आइए विस्तार से जानते हैं.

1. शिक्षा और करियर (Education & Career in Aries Horoscope)

  • विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ है.
  • पढ़ाई के लिए विदेश जाने की योजना सफल होगी.
  • छात्रों को आज के दिन मेहनत करने की जरूरत है. 

कार्यक्षेत्र (Career) में आप अपनी मेहनत से चुनौतियों को पार करेंगे.

2. प्रेम और रिश्ते (Love Life of Aries)

  • प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा.
  • पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने का अवसर मिलेगा.
  • प्रेम जीवन में पार्टनर के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा.

3. परिवार और समाज (Family & Social Life of Aries)

  • बच्चों के साथ मस्ती और खुशी भरे पल गुजार पाएंगे.
  • पिता का मान-सम्मान और सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
  • समाज में आपकी एक नई पहचान बनेगी.

4. व्यापार और धन लाभ (Business & Finance for Aries)

  • बिजनेस विस्तार हेतु यात्रा संभव है.
  • कार्यों में सफलता मिलेगी और प्रगति की राह खुलेगी.

मेष राशि के लिए उपाय (Remedies for Aries)

  • सुबह स्नान करने के बाद एक लोटे में जल लें.
  • उसमें दो लौंग डालें.
  • "ॐ विश्वैश्वराय नमः" मंत्र की एक माला जप करें.
  • इसके बाद यह जल सूर्य भगवान को अर्पित करें.
  • जो जल धरती पर गिरे, उससे अपने ललाट पर तिलक करें.

मेष राशि के लिए यह समय शुभ अवसर लेकर आया है. शिक्षा, प्रेम, परिवार और करियर सभी क्षेत्रों में सकारात्मक बदलाव दिखेंगे. उपाय करने से ग्रहों की स्थिति और भी अनुकूल हो जाएगी.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यताजानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.