Horoscope, Rashifal, Shukra Asta 2022 : शुक्र को ज्योतिष शास्त्र में एक महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. ब्रह्मांड में जब भी ग्रहों की चाल में परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव मनुष्य पर भी पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र का संबंध भोग विलास, सुख-सुविधाओं से बताया गया है. इसके साथ ही शुक्र लव, रोमांस, मनोरंजन, फैशन, विदेश आदि का भी कारक है. इसलिए शुक्र की चाल में जब भी परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है.


शुक्र कब अस्त होगा 2022
पंचांग के अनुसार 4 जनवरी 2022, मंगलवार को पौष मास की शुक्ल पक्ष की द्वतीया तिथि को शुक्र धनु राशि में अस्त होने जा रहा है.  14 जनवरी 2022 की प्रात: 5 बजकर 29 मिनट पर शुक्र अस्त की स्थिति समाप्त होगी. मान्यता है कि शुक्र के अस्त होने शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. शुक्र अस्त का आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा, जानते हैं राशिफल.



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- गलत संगत से दूर रहें. स्त्रियों का सम्मान करें. धोखा न दें और सेहत का ध्यान रखें. लक्ष्मी जी की पूजा आपके लिए लाभकारी है.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- धन का व्यय हो सकता है. खर्चों पर नियंत्रण रखें. अनैतिक कामों पर धन को खर्च न करें. वाणी को मधुर रखें.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ सकती है. कर्ज देने की स्थिति से बचें. पुराना रोग है तो सावधान रहें.

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)-  शत्रु कार्यों में बाधा पैदा करने का कार्य कर सकते हैं. मानसिक तनाव की स्थिति से बचें. माता की सेहत का ध्यान रखें.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- लक्ष्य को प्राप्त करने में कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अनावश्यक कार्यों में ऊर्जा और धन का व्यय हो सकता है.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- खर्चों पर नियंत्रण रखने में कम सफलता प्राप्त होगी. अचानक खर्चों में वृद्धि होने से बजट बिगड़ सकता है. तनाव से बचें.

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- प्रतिद्वंदी सक्रिय रहेंगे और व्यापार में लाभ की स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं. बड़ा निवेश करने से बचें.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- मानसिक तनाव की स्थिति बन सकती है. जीवन साथी को प्रसन्न रखें. सेहत का ध्यान रखें.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- आपकी ही राशि में शुक्र अस्त हो रहे हैं. इसलिए सबसे अधिक प्रभाव आपकी ही राशि वालों पर देखने को मिल रहा है. आय से अधिक व्यय की स्थिति बन सकती है. जीवन साथी को नाराज न करें और न ही विवाद की स्थिति बनने दें.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)-  यदि किसी रोग से पीड़ित हैं तो डाक्टर से सलाह लेकर ही दवा का प्रयोग करें. सेहत के मामले में किसी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है. धन का ध्यान रखें.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- धन की बचत करने की दिशा में किए गए प्रयासों में सफलता मिलने की संभावना कम रहेगी. प्रेम संबंध में बाधा, तनाव की स्थिति बन सकती है.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- दूसरों की निंदा करने से बचें. स्त्रियों का आदर करें. धन का व्यय सोच समझ कर करें. कार्यों में बाधा का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य बनाए रखें.


यह भी पढें:
8 जनवरी को शनिवार के दिन शनि देव को प्रसन्न करने का बन रहा है उत्तम संयोग, शनि भक्त भूलकर भी न करें ये गलत


Rahu 2022 : तुला राशि वालों को अनावश्यक यात्रा करने से बचना चाहिए, चोट चपेट से रहें सावधान