Daily Tarot Card Rashifal 19 October 2023: आज अपने फाइनेंस कार्ड और गाइडेंस कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi) 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज इन्वेस्टमेंट के लिए समय अनुकूल है, लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (Ace of Wands) अपने लक्ष्य तक तेज़ी से पहुंचने का संकेत दे रहा है.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज किसी महिला के ज़रिए गुड न्यूज़ मिलेगी, धन लाभ के योग बन रहे हैं. गाइडेंस कार्ड (Nine of Swords) ओवरथिंकिंग से दूर रहने का संकेत दे रहा है.

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज कोई भी निर्णय सोच समझ कर करें, शुभचिंतकों की सलाह से लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (The Tower) आस पास के लोगों से सतर्क रहने का संकेत दे रहा है.

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज अपनी सोच को सकारात्मक रखें, व्यर्थ के खर्च से बचें. गाइडेंस कार्ड (King of Wands) अपने जूनियर्स से अच्छे संबंध बनाए रखने का संकेत दे रहा है. 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज पार्टनरशिप और टीम वर्क में विशेष लाभ होगा, गुड न्यूज मिलेगी. गाइडेंस कार्ड (Queen of Pentacles) धन लाभ होने और सेलिब्रेशन का हिस्सा बनने का संकेत दे रहा है.

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज खुद पर विश्वास रखते हुए आगे बढ़ें, फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान दें. गाइडेंस कार्ड (Seven of Cups) अपने लक्ष्य को निर्धारित करने का संकेत दे रहा है.

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज धैर्य रखकर आगे बढ़ने में लाभ होगा, गुस्सा और ओवरथिंकिंग से दूर रहें. गाइडेंस कार्ड (Ten of Cups) पारिवारिक सुखों में वृद्धि होने का संकेत दे रहा है.

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज देश विदेश से काम मिलेगा, धन लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (The Magician) बेहतरीन परिणाम मिलने का संकेत दे रहा है. मान सम्मान में वृद्धि होगी.

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज खर्चों पर नियंत्रण रखें, फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान दें. गाइडेंस कार्ड (Four of Wands) परिवार में सेलिब्रेशन होने का संकेत दे रहा है. शादी के योग बन रहे हैं

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीआज वर्कप्लेस में सफलता मिलेगी, धन लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (Ten of Cups) पारिवारिक सुखों में वृद्धि होने का संकेत दे रहा है.

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज वर्क लोड के कारण परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है, खर्चों में भी नियंत्रण रखें. गाइडेंस कार्ड (Nine of Cups) लक साथ देने का संकेत दे रहा है.

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज जिम्मेदारियां बढ़ेंगी,सेविंग्स पर ध्यान दें. गाइडेंस कार्ड (Three of Swords) किसी खास से धोखा मिलने का संकेत दे रहा है, किसी पर आंख मूंदकर विश्वास ना करें.

Ramleela: देश की सबसे पुरानी रामलीला कौन सी है ? जानें इसका इतिहास