Daily Tarot Card Rashifal 04 Januaryr 2024: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलएक डायरी बनाकर उसमें अपने दिन भर का लेखा-जोखा लिखना फायदेमंद रहेगा. कोई नया ज्ञान प्राप्त हो सकता है. किसी प्रकार की उदासीनता की भावना आज उपस्थित रह सकती है. आज दिनचर्या का पालन करना कठिन रहेगा. खान-पान का ध्यान रखने की जरूरत होगी. अब समय आ गया है कि आप अपने स्वास्थ्य और व्यायाम पर ध्यान दें.
कार्ड्स : 6 ऑफ़ पेंटाकल्स , 7 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 4 ऑफ़ कप्स
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईखर्चों पर नियंत्रण बनाए रखने में सफल रहेंगे. आज आप सही-गलत में अंतर कर पाएंगे कि आपके लिए क्या बेहतर है. काम से जुड़े नए अवसर और आर्थिक लाभ मिलने की संभावना है.
कार्ड्स: 4 ऑफ़ पेंटाकल्स, किंग ऑफ़ स्वोर्ड्स, जस्टिस
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआज लेना-देना कठिन रहेगा. वहां इसे देने से बचें क्योंकि इसके वापस मिलने की संभावना कम होती है. घरेलू कामकाज पर आपको पैसा खर्च करना पड़ सकता है. खुद को बेहतर महसूस कराने के लिए. अपनी मन की स्थिति किसी से साझा करना चाहेंगे लेकिन नहीं कर पायेंगे.
कार्ड्स: 9 ऑफ़ कप्स , 5 ऑफ़ पेंटाकल्स , 2 ऑफ़ कप्स इन रिवर्स
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज लापरवाही से गाड़ी चलाने और जल्दबाजी में फैसले लेने से बचने का दिन है. विद्यार्थियों के लिए अच्छा दिन है, वे अपने तेज दिमाग के कारण पढ़ाई में महत्वपूर्ण और बेकार चीजों के बीच अंतर कर पाएंगे और चीजों को जल्दी याद कर लेंगे. वाहन पर लगाया जा सकता है.
कार्ड्स: द फूल , पेज ऑफ़ स्वोर्ड्स , स्ट्रेंथ
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज आप अपनी भावनाओं और इच्छाओं को ध्यान में रखेंगे, तो स्थिति बेहतर बनी रहेगी. दिन के अंत में चीज़ें आपके पक्ष में हो सकती हैं. आपको किसी गुरु, ऐसे व्यक्ति से मदद मिल सकती है जो धार्मिक या आध्यात्मिक गुरु हो.
कार्ड्स: क्वीन ऑफ़ कप्स , द डेविल , २ ऑफ़ स्वोर्ड्स
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज आप पर नकारात्मक विचारों का प्रभाव नहीं रहेगा. कार्यस्थल पर आपका काम सबके सामने आएगा. मन प्रसन्न रहेगा और आप दिन भर प्रवाह में बने रहेंगे.
कार्ड्स : 10 ऑफ़ बर्डेन्स इन रिवर्स , द स्टार , द हैंग्ड मन
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज हर वो हुनर मौजूद रहेगा जिससे आप परिस्थितियों को संभालने में सक्षम होंगे. खर्चा अधिक होगा, इस पर नजर रहेगी. एक महिला की नजर आपकी हर हरकत पर होती है. खास तौर पर वह महिला आपके परिवार से हो सकती है जहां कलह होने की संभावना है.
कार्ड्स : द मैजिशियन , द एम्परर , पेज ऑफ़ वांड्स
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरकिसी विशेष परिस्थिति को संभाल न पाने के कारण आप असहाय महसूस करेंगे. आज नए विचारों की कमी है. नये विचारों की कमी के कारण कार्य बाधित हो सकते हैं. या हो सकता है कि आपके विचार या रणनीतियाँ उतना अच्छा काम न करें जितना आपने सोचा था.
कार्ड्स: ७ ऑफ़ कप्स, व्हील ऑफ़ फार्च्यून , ८ ऑफ़ कप्स
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरजो लोग नौकरी या बिजनेस से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कोई पुराना कनेक्शन फायदेमंद साबित हो सकता है. कार्यक्षेत्र में आप बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे और आर्थिक लाभ की भी संभावना है.
कार्ड्स: ६ ऑफ़ कप्स , ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स , किंग ऑफ़ पेंटाकल्स
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीकिसी का अंतर्ज्ञान इतना मजबूत होता है कि आप उन्हें अपनी इच्छानुसार नियंत्रित नहीं कर पाते. आज परिस्थितियाँ आपके मुताबिक नहीं रहेंगी जिसके कारण परेशानियाँ आ सकती हैं. आज धैर्य बनाए रखने का दिन है.
कार्ड्स:द हाई प्रीस्टेस , द एम्परर , द टॉवर
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीमुनाफ़ा आपकी इच्छा के अनुरूप नहीं होगा और घरेलू ख़र्चे बढ़ेंगे. आज का दिन अपने अंदर भविष्य के लिए बड़े बदलाव छुपाए हुए है, चाहे आप उन पर ध्यान दें या नहीं. स्वास्थ्य और खान-पान पर ध्यान देना जरूरी होगा.
कार्ड्स: डेथ, 4 ऑफ़ वांड्स , 6 ऑफ़ वांड्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चआज का दिन आपके लिए संतुलित है. नकारात्मक विचारों और परिस्थितियों से आपका नियंत्रण बना रहेगा. यदि आप शादीशुदा हैं तो परिवार के प्रति आपका लगाव बढ़ेगा. आज लोग आपसे सलाह लेना चाहेंगे. कामकाज से जुड़े कुछ प्रभावी और नए विचार आपके मन में आएंगे, जिनसे आप भविष्य में लाभ कमा सकते हैं.
कार्ड्स: टेम्पेरन्स, ६ ऑफ़ स्वोर्ड्स, ऐस ऑफ़ कप्स