Daily Tarot Card Rashifal 30 December 2023: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).
मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज हम कुछ वित्तीय लाभ के बारे में सलाह-मशविरा करेंगे ताकि आप आने वाले समय के लिए मूल रूप से तैयार हो सकें. आज भाग्य आपके साथ है, आर्थिक लाभ की ऊर्जा है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, अध्ययन और शोध से जुड़े कार्यों के लिए बेहतरीन दिन है.
कार्ड्स : 4 ऑफ़ स्वोर्ड्स , व्हील ऑफ़ फार्च्यून
वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईआज कोई न कोई परिस्थिति आपको किसी न किसी तरह से उत्तेजित कर सकती है. आज शत्रु परास्त होंगे. आप आर्थिक संबंधी स्थितियों को भी बहुत अच्छे से संभालने में सक्षम रहेंगे. स्वस्थ्य अच्छा रहेगा.
कार्ड्स : द वर्ल्ड , पेज ऑफ़ वांड्स , ऐस ऑफ़ कप्स
मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनरिश्तों में किसी बात को लेकर मन पर बोझ है. बहुत ज्यादा सोचना या सोचना, इस हद तक कि इसका असर आपके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. हमें उन चीजों को छोड़ देना चाहिए जिनके बारे में हमें अक्सर इतना सोचना पड़ता है और सहज हो जाना चाहिए, यही आध्यात्मिक प्रगति की कुंजी है. आज आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा. मौसमी बदलाव के दौरान अपना ख्याल रखें.
कार्ड्स :लवर्स , 9 ऑफ़ वांड्स , द हैंग्ड मैन
कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईपिछले अनुभवों को आज के निर्णयों पर प्रभाव न डालने दें. आर्थिक रूप से समय आपके लिए नये अवसर प्रस्तुत करेगा. आप किसी मामले में फंसा हुआ या निराश महसूस करेंगे और इससे उबरने के लिए आपको अपने आत्मविश्वास पर निर्भर रहना होगा.
कार्ड्स: ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स , 6 ऑफ़ कप्स , द टावर
सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज आपको अतीत की कोई बात याद आएगी जैसे कोई पुराना विवादास्पद रिश्ता या कोई ऐसा रिश्ता जिसमें विवाद हुआ हो और आपको उसे छोड़ना पड़ा हो. आज जर्नल लिखने से आपको मानसिक स्पष्टता मिलेगी और आप अपने व्यवसाय में व्यवस्थित भी रहेंगे. अध्यात्म में रुचि रहेगी.
कार्ड्स : 7 ऑफ़ कप्स , 5 ऑफ़ वांड्स , 2 ऑफ़ कप्स
कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरहर चीज का जायजा लेने के बाद आज आप कई चीजों से ऊपर उठकर आगे बढ़ने का फैसला लेंगे. यदि आप किसी अनुबंध को स्वीकार करने में झिझक रहे थे तो आज आप उसकी कमियों से ऊपर उठकर कोई ठोस निर्णय ले सकेंगे. आर्थिक लाभ भले ही आपकी इच्छा के अनुरूप न हो, लेकिन अवश्य होगा.
कार्ड्स: 8 ऑफ़ स्वोर्ड्स , 3 ऑफ़ वांड्स , 6 ऑफ़ स्वोर्ड्स
तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरयह अप्रत्याशित लाभ की ऊर्जा है. काम से जुड़ा कोई नया अवसर मिलेगा. आज आप दोस्तों के साथ या ऐसे लोगों के साथ समय बिताएंगे जो आपको समझते होंगे. आज आपको परिवार से भी सहयोग मिलेगा. नए विवादों से बचें.
कार्ड्स : 9 ऑफ़ पेंटाकल्स, ऐस ऑफ़ स्वोर्ड्स, द मैजिशियन
वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआज दूसरे लोग आपके विचारों से असहमत हो सकते हैं. आपके किसी निर्णय या विचार को लेकर मतभेद होंगे जिससे आप अहंकारी हो सकते हैं और आप स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करेंगे. आज स्वास्थ्य बेहतर रहेगा.
कार्ड्स : जजमेंट , 9 ऑफ़ कप्स , नाईट ऑफ़ स्वोर्ड्स
धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरआज अत्यधिक सोच-विचार आपके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है. सिरदर्द बना रह सकता है, सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें. ज्यादा गुस्सा करने से बचें. सभी काम करने के लिए शरीर में भरपूर ऊर्जा होती है जिससे आप थक जाएंगे और थक जाएंगे.
कार्ड्स : द मून , नाइट ऑफ़ कप्स , स्ट्रेंथ
मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीसभी काम ठीक से पूरा कर पाएंगे. कोई नई और अच्छी ख़बर आपके अंदर नई ऊर्जा का संचार करेगी. योजना और रणनीतियों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.
कार्ड्स: क्वीन ऑफ़ वांड्स , द एम्प्रेस, पेज ऑफ़ स्वोर्ड्स
कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआज आप कई कार्यों के बीच संतुलन और समन्वय बनाए रखने में सफल रहेंगे. आर्थिक रूप से स्थिति को संभालने में सक्षम रहेंगे. मानसिक स्पष्टता के कारण आप परिस्थितियों को समझ सकेंगे. किसी अधिकारी से मतभेद से बचें.
कार्ड्स: पेज ऑफ़ पेंटाकल्स , 2 ऑफ़ पेंटाकल्स , किंग ऑफ़ स्वोर्ड्स
मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चदिन की शुरुआत में किसी पारिवारिक मामले को लेकर मानसिक तनाव रहेगा. जब तक यह शाम बनेगा तब तक आप कई मुद्दों का समाधान ढूंढने में सक्षम हो जाएंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. कला संबंधी कार्यों में रुचि रहेगी. अगर आप माता-पिता हैं तो आप बच्चों के साथ समय बिताएंगे.
कार्ड्स: 9 ऑफ़ स्वोर्ड्स, 10 ऑफ़ कप्स