Daily Tarot Card Rashifal 25 December 2023: आज टैरो कार्ड से जानिए कैसा रहेगा आपका दिन. आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'श्रुति खरबंदा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi).

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैलआज आपका सारा ध्यान अपने भीतर, अपने ऊपर है. अब कई अनावश्यक बातों को नजरअंदाज कर नए आर्थिक स्रोत कैसे खोलें, लेकिन आपकी ऊर्जा कहीं न कहीं बनी रहने वाली है. अपनी वाणी और खान-पान का ध्यान रखेंगे. आज आपकी ऊर्जा किसी खास काम पर पूरे ध्यान से काम करने की है. पिछले कुछ समय से आपने अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज किया है, आज आप अपने अंदर से ऊर्जा जुटाने की कोशिश करेंगे, आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आज आप अपने स्वास्थ्य को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करेंगे. आप अपने काम को उचित और प्रासंगिक लोगों तक पहुंचाने में सफल रहेंगे. खुली हवा में टहलना फायदेमंद रहेगा.

कार्ड्स : 4 ऑफ़ स्वोर्ड्स , पेज ऑफ़ स्वोर्ड्स 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मईकभी-कभी उलटे हुए कार्ड अच्छी ऊर्जा का संकेत होते हैं. समय का पहिया आगे बढ़ रहा है और आप अब अपने समुदाय में बेहतर स्थिति में हो सकते हैं या महसूस कर सकते हैं कि चीजें उतनी बुरी नहीं हैं, उतनी बाधाएं नहीं हैं जितना आपने सोचा था और आपने खुद को बांध लिया था. नेटवर्किंग के लिए लोगों से बात करने के लिए आज अच्छा दिन है, इससे आर्थिक और मानसिक लाभ के नए स्रोत बनेंगे.

कार्ड्स : व्हील ऑफ़ फार्च्यून, नाइट ऑफ़ स्वोर्ड्स इन रिवर्स 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जूनआप अपनी सफलता, खुशी या मन की कोई बात कुछ खास लोगों से साझा करना चाहेंगे. आपके पास आंतरिक शांति है जिसे आप बनाए रखना चाहते हैं. आपके आस-पास के लोग भी देख रहे हैं कि आप सफलता की सीढ़ियाँ चढ़ रहे हैं या उन्हें ऐसा लग रहा है, इसलिए सावधान रहने की जरूरत होगी. आप अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देंगे, आज आप प्रेरित महसूस कर रहे हैं, खुद को नकारात्मकता से दूर रखने के लिए आपमें भरपूर ऊर्जा है.

कार्ड्स : 2 ऑफ़ कप्स , नाईट ऑफ़ वांड्स 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाईआज आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर निश्चिंत हैं, जिसके कारण आपके खर्चे बढ़ सकते हैं. परंतु आर्थिक स्थिति भी अनुकूल रहेगी. आज आपकी ऊर्जा संतुलित ऊर्जा है. स्वास्थ्य भी ठीक है लेकिन लापरवाही नहीं करेंगे. पेड़-पौधों से जुड़ना और खुली हवा में सैर करना आज आपको शांति का अनुभव कराएगा. आप अपने घर में नए पौधे लगाना चाह सकते हैं. बच्चों के साथ समय बिताकर आपको ख़ुशी महसूस होगी.

कार्ड्स : पेज ऑफ़ पेंटाकल्स , 9 ऑफ़ पेंटाकल्स 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्तआज आप भावनात्मक रूप से परेशान महसूस करेंगे. परिस्थितियाँ उतनी तेज़ी से आगे बढ़ती या बदलती नहीं दिख रही हैं जितनी आप चाहते हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि आप काम कर रहे हैं और कभी-कभी काम से जुड़े रहने से आपका नाम होता है और आपके काम के दरवाजे खुलते हैं. आज कार्यस्थल पर बने रहेंगे. कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे, लेकिन उम्मीदें यथार्थवादी रखें. आज बच्चों के साथ समय बिताने और कोई रचनात्मक काम करने से आपको फायदा होगा.

कार्ड्स : क्वीन ऑफ़ कप्स , 8 ऑफ़ स्वोर्ड्स 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबरआज आप अपने परिवार को लेकर नियंत्रित रह सकते हैं. लेकिन आपको यह समझना होगा कि चीजों पर उतना ही नियंत्रण रखें जितना उचित हो. अचानक धन खर्च हो सकता है, योजना बनाएं तो बेहतर रहेगा. परिवार से सहयोग मिलता दिख रहा है. आज आप अधिक कैफीन और नॉनवेज से परहेज करें तो आपके लिए अच्छा रहेगा.

कार्ड्स : 10 ऑफ़ कप्स , 4 ऑफ़ पेंटाकल्स 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबरआज वह दिन है जब प्रेम संबंधों में आपको उचित सहयोग मिल सकता है. आप सफल होना चाहते हैं और उसमें जो बाधाएं आएंगी, उसके अनुसार आपको अचानक सहयोग मिलेगा. प्रेम संबंध को लेकर आप सकारात्मक हैं, लेकिन कभी-कभी केवल आर्थिक सहयोग को ही रिश्ते के प्रगाढ़ होने का संकेत मानना सही नहीं है. सतर्क रहने की जरूरत रहेगी.

कार्ड्स : 3 ऑफ़ पेंटाकल्स , 6 - द लवर्स 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबरआपके पास कुछ ऐसी जानकारी है जिसके बारे में आप असहज या उदासीन महसूस कर सकते हैं. यह समझना होगा कि चीजें उतनी सरल नहीं हैं जितनी दिखती हैं. आर्थिक तौर पर स्थिति सामान्य है लेकिन आज आप पैसों के मामले में ही कोई सलाह ले पाएंगे. सोच नये अवसरों की तलाश में जा सकते हैं. नए विचारों के लिए नये अनुभवों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए आपको तैयार रहना होगा.

कार्ड्स : 8 ऑफ़ कप्स , क्वीन ऑफ़ स्वोर्ड्स , द मून 

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबरकुछ स्त्री ऊर्जा यह देखने में सक्षम है कि आज आप पर किसी विशेष विषय को लेकर किसी प्रकार का लालच या लालच हावी हो रहा है. आपको यह समझना होगा कि जब किसी खास चीज की इच्छा आपके मन में आती है तो ठीक है, लेकिन उस इच्छा की तीव्रता आपको लालची और जिद्दी बना सकती है और यह आपके लिए हानिकारक है. कुछ समय बाद, सरलता से जीना ही सफलता है. ईश्वर की आराधना में मन लगाएंगे तो किसी भी समस्या से बच सकेंगे.

कार्ड्स :  द डेविल , 7 कप्स , द हाई प्रीस्टेस 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरीकिसी काम को लेकर आपने वैचारिक कठोरता और जिद अपना रखी है. आर्थिक तौर पर स्थिति मध्यम है, हिसाब-किताब रखना चाहते हैं और इसकी जरूरत भी है. किसी काम को लेकर आपने वैचारिक कठोरता और जिद अपना रखी है. आर्थिक रूप से स्थिति मजबूत है, हिसाब-किताब रखना चाहते हैं और इसकी जरूरत भी है. आर्थिक स्थिति को गंभीरता से लेना ठीक नहीं है, खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है जिसके चलते कोई नीति बनानी पड़ेगी.

कार्ड्स : किंग ऑफ़ कप्स, 8 ऑफ़ पेंटाकल्स, द चेरियट 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरीआप कुछ चीजों को अपनी इच्छानुसार अपने पास रखना चाहते हैं, कार्यस्थल पर स्थिति मजबूत रहेगी, आपको नए अवसर मिल सकते हैं. आज का दिन मान-सम्मान बढ़ेगा. आप किसी भी कठिन परिस्थिति से बाहर निकल आएंगे, यह आर्थिक रूप से मजबूत समय होगा.

कार्ड्स : ऐस ऑफ़ पेंटाकल्स , 6 ऑफ़ स्वोर्ड्स , किंग ऑफ़ वांड्स 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्चअपनी ताकत, अपनी दूरदर्शिता और नेतृत्व करने की क्षमता के बारे में सोचना ही काफी नहीं है, बल्कि उनका आकलन करना भी जरूरी है. आर्थिक रूप से नई शुरुआत करने के लिए आज का दिन आपके लिए बेहतर है. संचार व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन मजबूत है. आपके लेखन की सराहना हो सकती है. स्वास्थ्य के लिए अच्छा दिन है.

कार्ड्स : 6 ऑफ़ कप्स , स्ट्रेंथ , 3 ऑफ़ वांड्स 

Weekly Horoscope: कैसा रहेगा नया सप्ताह मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लिए जानें वीकली राशिफल