Horoscope Today 5 August 2022, Daily Horoscope, Aaj Ka Rashifal: राशिफल की दृष्टि से आज यानि शुक्रवार का दिन कुछ राशि वालों के लिए खास होने जा रहा हैं. पंचांग के अनुसार ग्रहों की चाल आज कुछ राशियों को लाभ दिला सकती है. मेष से मीन राशि तक का, आइए जानते हैं आज का राशिफल (Rashifal In Hindi) -


मेष राशि (Aries)- मेष राशि के जातक अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें अपने आलस्य को पहले त्यागना होगा. अधिकारी आपकी प्रशंसा करते नजर आएंगे. जीवनसाथी से आप अपने किसी राज्य को छुपा सकते हैं. विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मेहनत करना सफल रहेगा, लेकिन आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो किसी दुर्घटना के होने का भय सता रहा है.


वृषभ राशि (Taurus)- वृषभ राशि के जातकों के लिए दिन भाग दौड़ भरा रहेगा. जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत हैं, उन्हें कुछ जनसभाएं भी करने का मौका मिलेगा, जिसके कारण वह व्यस्त रहेंगे. पिताजी के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं. परिवार के किसी सदस्य को पुरस्कार से भी नवाजा जा सकता है. जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें नया मौका मिल सकता है. आपको व्यर्थ की मान बड़ाई के कार्यों से बचना होगा.


मिथुन राशि (Gemini)- मिथुन राशि के जातकों के लिए दिन सामान्य रहेगा. बिजनेस कर रहे लोगों को  ज्यादा लाभ न मिलने के कारण भी वह अपने खर्चे आसानी से निकाल पाएंगे. आप कुछ समय संतान की समस्याओं को सुनने में व्यतीत करेंगे. भाई बहनों से चल रहा विरोध भी बातचीत के जरिए समाप्त होगा. आपके मित्र आपके घर दावत पर आ सकते हैं. जो लोग ऑनलाइन व्यवसाय करते हैं, उनके हाथ कोई बड़ा ऑर्डर लग सकता है. आप आज आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे


कर्क राशि (Cancer)- कर्क राशि के जातकों को अपनी मीठी वाणी का प्रयोग करके परिवार में चल रही कलह को समाप्त करना होगा। आप अपनी दौलत व शोहरत का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं। आपका कोई मित्र आपसे यदि किसी निवेश संबंधी स्कीम का जिक्र करें, तो उसमें किसी वरिष्ठ सदस्य से सलाह मशवरा करके ही धन लगाना बेहतर रहेगा. जो लोग नौकरी में कार्यरत हैं, उनके ऊपर कुछ जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको कोई प्रसंन्नता दायक सूचना सुनने को मिलेगी.


सिंह राशि (Leo)- सिंह राशि के जातकों के लिए दिन उत्तम रूप से सफलता दिलाने वाला रहेगा. यदि आप किसी नए व्यवसाय में हाथ आजमा रहे हैं, तो उसे छोटा या बड़ा सोच कर बिल्कुल ना करें. भाई बहन आपका प्रत्येक कार्य में पूरा साथ देंगे, जो लोग प्रेम विवाह करने की सोच रहे हैं वह आज कर सकते हैं. आपकी किसी मकान, दुकान आदि को खरीदने की इच्छा पूरी होगी. आप मित्रों के साथ कुछ यादगार पल व्यतीत करेंगे और मौज मस्ती करते नजर आएंगे.


कन्या राशि (Virgo)- कन्या राशि के जातकों के लिए दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. आपके किसी संपत्ति संबंधित विवाद का अंत होगा, जिसमें आपको जीत मिलेगी. व्यवसाय कर रहे लोग यदि अपने व्यवसाय को और बढ़ाना चाहते हैं, तो उसमें आज वह सफल रहेंगे. संतान को कहीं बाहर से कोई नौकरी का ऑफर आने से आपकी उनके कैरियर की चिंता समाप्त होगी. आपके कुछ नए विरोधी आपकी तरक्की देखकर परेशान रहेगे, लेकिन वह आपस में लड़ कर खुद ही नष्ट हो जाएंगे. आपको धन का निवेश दिल खोलकर करना बेहतर रहेगा.


तुला राशि (Libra)- तुला राशि के जातकों की मान व प्रतिष्ठा आज बढ़ेगी. आपके कुछ बढ़ते हुए खर्चे आपकी परेशानी बढ़ा सकते हैं, लेकिन आप यदि उन्हें समय रहते कम कर पाए, तो बाद में आपको इसका फायदा मिलेगा. नौकरी कर रहे लोगों को कोई नया पद सौंपा जाएगा, जिसमें उन्हें इमानदारी व मेहनत से कार्य करना होगा. आपको अपने से ज्यादा दूसरों की चिंता सताएगी, लेकिन आपको इसके साथ-साथ अपने कामों पर भी ध्यान देना होगा.


वृश्चिक राशि (Scorpio)- वृश्चिक राशि के जातकों के पारिवारिक जीवन में यदि कुछ समस्याएं आ रही थी, तो वह समाप्त होगी. जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य पाकर आपकी काफी सारी समस्याएं हल होंगी, लेकिन शासन व सत्ता का भी आपको लाभ मिलता दिख रहा है. माताजी को यदि कोई शारीरिक कष्ट था, तो वह बढ़ सकता है. किसी यात्रा पर जाने से पहले अपने सामान की सुरक्षा अवश्य करें, नहीं तो कोई प्रिय वस्तु चोरी हो सकती है. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोग किसी नई पार्टी को ज्वाइन कर सकते हैं.


धनु राशि (Sagittarius)- धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन उन्नति के नए-नए मार्ग खोलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको आपके कार्य को द्वारा जाना जाएगा. संतान के कैरियर में आ रही समस्या आपकी परेशानी का कारण बनेगी. बिजनेस कर रहे लोगों को किसी पर भी आंखें बंद करके भरोसा नहीं करना है, नहीं तो कोई आपका गलत फायदा उठा सकता है. विद्यार्थियों ने यदि पढ़ाई में ढील दे रखी थी, तो उन्हें अब अत्यधिक मेहनत करनी होगी.


मकर राशि (Capricorn)- मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य आज कुछ नरम गरम रहेगा, लेकिन यदि आप समय पर डॉक्टरी परामर्श लेकर उपचार करेंगे, तो शाम तक आपको आराम मिलेगा. आपको अपनी बुद्धि का प्रयोग करके कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा, जो आपके बनते कामो में रोड़ा अटकाने की पूरी कोशिश करेंगे. यदि आप किसी नए व्यवसाय को साझेदारी में करने जा रहे हैं, तो उसमें आपको कोई भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए सावधान रहें.


कुंभ राशि (Aquarius)- कुंभ राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक स्थिति को मजबूती दिलाने वाला रहेगा. व्यापार कर रहे लोगों के मन में व्यापार को आगे बढ़ाने के कुछ नए आइडिया आएंगे. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आपने धन उधार दिया था, तो वह आपको वापस लौटा सकता है, लेकिन आपसे कोई ऐसा अनजान व्यक्ति टकरा सकता है, जो आपको अपनी मीठी बातों में फंसा सकता है, जिससे आपको सावधान रहना होगा. घर से बाहर जाते समय माता पिता से आशीर्वाद अवश्य लेकर जाए.


मीन राशि (Pisces)- मीन राशि के जातकों के लिए दिन मिला जुला रहेगा. आप अपनी माता जी से अपने मन मे चल रही कुछ उलझनों पर बातचीत करेंगे, जिनका समाधान भी आपको अवश्य मिलेगा. रोजगार की तलाश कर रहे लोग अपने मुकाम तक पहुंच पाएंगे, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिलेगा, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति उदासीन रहना होगा. आप अपने परिजनों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं. आपको किसी को धन उधार देना नुकसानदायक रहेगा.



Pisces Love Horoscope Today: मीन राशि वाले लव पार्टनर को न करें नाराज


Shani Dev: शनि वक्री होकर जॉब करने वालों की बढ़ा सकते हैं परेशानी, भूल कर भी न करें ये काम